22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10,999 रुपये में Redmi लायी 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 256 GB तक की स्टोरेज

Redmi 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रॉसेसर दिया गया है. वहीं, स्नैपड्रैगन Gen 2 प्रॉसेसर पहली बार किसी फोन में इस्तेमाल किया गया है.

Redmi 12 Series : चीनी स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप लॉन्च कर दी है. Redmi 12 Series के तहत Redmi 12 4G और Redmi 12 5G हैंडसेट्स लॉन्च किये गए हैं. Redmi 12 सीरीज के 4G और 5G वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. Redmi 12 5G के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी. Redmi 12 4G मीडियाटेक हीलियो G88 प्रॉसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम से लैस है, वहीं Redmi 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रॉसेसर दिया गया है. Redmi 12 5G को भारत में पहली बार पेश किया गया है. वहीं, स्नैपड्रैगन Gen 2 प्रॉसेसर भी पहली बार किसी फोन में इस्तेमाल किया गया है.

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G के स्पेसिफिकेशंस क्या हैं ?

Redmi 12 सीरीज के इन दोनों फोन में 6.79 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है.

डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास है और फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 है.

इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है.

Redmi 12 4G में मीडियाटेक Helio G88 प्रॉसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है.

Redmi 12 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रॉसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है.

रेडमी 12 सीरीज के दोनों हैंडसेट्स के साथ वर्चुअल रैम भी दिया गया है.

Redmi 12 4G में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Redmi 12 5G में भी प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इसमें भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Redmi 12 series के दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है.

फोन में WiFi, GPS,ब्लूटूथ v5.0, NFC और USB Type-C के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है.

दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP53 की रेटिंग मिली है.

Also Read: Latest Smartphone: इस महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की ये रही लिस्ट, जानें खूबियां

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G की कीमत कितनी है ?

Redmi 12 4G के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी कीमत 10,999 रुपये है. इसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं. Redmi 12 5G के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमतें बैंक ऑफर को मिलाकर हैं. दोनों फोन की बिक्री 4 अगस्त से अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से होगी. Redmi 12 सीरीज के फोन में 4जी और 5जी कनेक्टिविटी के अलावा, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वी5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है. इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें