Redmi 12 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगी ये बड़ी खूबियां
चीनी कंपनी Redmi 12 5G को जल्द लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि इस डिवाइस को रेडमी 12, रेडमी वॉच 3 एक्टिव और स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के साथ लॉन्च करेगी.
Redmi 12 5G Launch : शाओमी का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Redmi 12 5G के लॉन्च की घड़ियां करीब हैं. चीनी कंपनी Redmi 12 5G को जल्द लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि इस डिवाइस को रेडमी 12, रेडमी वॉच 3 एक्टिव और स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के साथ लॉन्च करेगी. इस डिवाइस की माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है. यूजर्स को अपकमिंग मोबाइल में तीन कैमरे मिलेंगे. इसके साथ ही, हैंडसेट में क्रिस्टल ग्लास बैक-पैनल के साथ दमदार बैटरी मिलेगी.
भारत में इस दिन दस्तक देगा स्मार्टफोन
अमेजन इंडिया पर एक्टिव माइक्रोसाइट के अनुसार, Redmi 12 5G स्मार्टफोन को 1 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाना है. इसके साथ ही, साइट पर Notify Me बटन भी लाइव हो गया है, जिससे ग्राहकों को फोन के लॉन्च का नोटिफिकेशन तुरंत मिलेगा.
Also Read: Nokia 2660 Flip : नोकिया का यह फ्लिप फोन बड़े कमाल का है, जानिए कीमत कितनी हैRedmi 12 5G के स्पेसिफिकेशंस कैसे होंगे?
अमेजन के एक्टिव माइक्रोसाइट से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार Redmi 12 5G में क्रिस्टल ग्लास बैक पैनल मिलेगा. इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का लेंस मौजूद है. इसके साथ ही, हैंडसेट में 12GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी.
Also Read: Sasta Smartphone: 10 हजार से कम में आनेवाले ये स्मार्टफोन्स फीचर्स में हैं दमदारRedmi Watch 3 एक्टिव और स्मार्ट टीवी X की डीटेल
रेडमी 12 5G के अलावा शाओमी 1 अगस्त को रेडमी वॉच 3 और स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज को लॉन्च करने वाली है. सबसे पहले रेडमी वॉच 3 एक्टिव की बात करें, तो इसमें एचडी डिस्प्ले और 200 से अधिक वॉच फेस मिलेंगे. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और 12 दिन चलने वाली बैटरी मिलेगी. अब स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज की बात करें तो इसमें बड़ी स्क्रीन मिलेगी. इसके साथ ही, नयी स्मार्ट टीवी सीरीज में जबरदस्त साउंड के लिए दमदार स्पीकर दिये जाएंगे.
Redmi 12C फोन पर मिल रही शानदार डील
Redmi 12C इस समय अमेजन इंडिया पर 8,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. यह डिवाइस 382 रुपये की ईएमआई पर मिल रही है. इसके साथ ही, 500 रुपये की छूट दी जा रही है. यह डिवाइस MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर से लैस है. इसके साथ ही, हैंडसेट में 50MP का कैमरा, HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दिया गया है.
Also Read: OnePlus Nord CE 2 Lite vs Nord CE 3 Lite 5G: कंपनी एक, कीमत और फीचर्स भी लगभग समान, दोनों में कौन किस पर भारी?