Loading election data...

5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला Redmi 9 भारत में लॉन्च, दाम 10 हजार से कम

Redmi 9 price in India, Redmi 9 specifications, Redmi 9, Xiaomi, Redmi, Budget smartphone, affordable Smartphone: शाओमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 9 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे HD+ प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. Redmi 9 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 4 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. फोन की बिक्री 31 अगस्त से अमेजन इंडिया और शाओमी के स्टोर्स के जरिए होगी. ग्राहक इन्हें तीन कलर ऑप्शन्स स्काई ब्लू, स्पोर्टी ऑरेंज और कार्बन ब्लैक में खरीद सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 7:58 PM
an image

Xiaomi, Redmi 9, Budget smartphone: शाओमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 9 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे HD+ प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है.

Redmi 9 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 4 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. फोन की बिक्री 31 अगस्त से अमेजन इंडिया और शाओमी के स्टोर्स के जरिए होगी. ग्राहक इन्हें तीन कलर ऑप्शन्स स्काई ब्लू, स्पोर्टी ऑरेंज और कार्बन ब्लैक में खरीद सकेंगे.

Redmi 9 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.5 इंच की HD+

  • प्रोसेसर : मीडियाटेक हीलियो जी35

  • रैम : 4 जीबी

  • इंटर्नल स्टोरेज : 64 जीबी/ 128 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI12

  • डुअल रियर कैमरा सेटअप : 13MP (प्राइमरी) + 2MP

  • फ्रंट कैमरा : 5MP

  • बैटरी : 5,000 एमएएच

  • कनेक्टिविटी : 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

Also Read: Xiaomi Mi 10: 108MP कैमरावाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi Redmi 9 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ल नॉच और दो रियर कैमरे के साथ आता है. रेडमी 9 में कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. नया स्मार्टफोन मार्केट में बीते साल पेश किये गए Redmi 8 के अपग्रेड के तौर पर आया है.

Redmi 9 specifications

डुअल-सिम रेडमी 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है. इसमें 6.53 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डॉट व्यू डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है.

फोटो और वीडियो के लिए Redmi 9 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया. रेडमी के नये फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Xiaomi ने इस हैंडसेट में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प दिये हैं- 64 जीबी और 128 जीबी. रेडमी 9 में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट है. 512 जीबी तक का कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा. कनेक्टविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है.

रेडमी 9 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का डाइमेंशन 164.9 x 77.07 x 9.0 मिलीमीटर है.

Also Read: 7,000mAh बैटरी के साथ आयेगा Samsung Galaxy M51?

Exit mobile version