Loading election data...

Redmi A1 Plus भारत में लॉन्च, 6999 रुपये में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Redmi ने आज भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन A1 Plus को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है. इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में कंपनी ने Android 12 और MediaTek Helio A2 चिपसेट का सपोर्ट दिया है.

By Vyshnav Chandran | October 14, 2022 2:22 PM
an image

Redmi A1 Plus Launched: Redmi ने आखिरकार आज भारत में अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल के A1 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए लॉन्च की गयी है जिन्हे ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस चाहिए. अगर आप भी एक ऐसे यूजर हैं जिन्हे पहली बार स्मार्टफोन का अनुभव लेना है तो Redmi A1 Plus स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. एंट्री लेवल रेंज में यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों की विस्तार से जानते हैं.

Redmi A1 Plus Specifications

Redmi A1 Plus के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Helio A2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक एंट्री लेवल चिपसेट है और इसमें आप हैवी गेमिंग तो नहीं कर सकेंगे लेकिन सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और ऐसे ही छोटे मोटे टास्क आसानी से हैंडल कर सकेंगे.

Redmi की यह स्मार्टफोन आउट ऑफ़ द बॉक्स Android 12 के सपोर्ट के साथ आता है जो कि एक अच्छी बात है. Redmi A1 Plus में आपको 2GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है. आप अगर चाहें तो microSD कार्ड की मदद से इसेक स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं. Redmi ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है. इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है.

Redmi A1 Plus Price And Offers

Redmi ने इस स्मार्टफोन को 2GB/3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इसके बेस 2GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और टॉप 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है. लेकिन, अगर अभी इस स्मार्टफोन को आप खरीदते हैं तो इसके बेस वेरिएंट के लिए 6,999 रुपये और टॉप वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Exit mobile version