Redmi A1 Plus: रेडमी ने इस महीने 14 तारीख को अपने सस्ते स्मार्टफोन A1 Plus को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इस स्मार्टफोन को एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आए चुकी है. अगर आप 7 हजार रुपये से कम कीमत में अपने लिए एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसमें कम कीमत पर जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स मिले तो Redmi A1 Plus को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट कंपनी के YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव कवर किया जाएगा.
Redmi A1 Plus के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कंपनी 6.52 इंच LCD डिस्प्ले दे सकती है और यह डिस्प्ले 60Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. प्रॉसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek का Helio A22 चिपसेट दिया गया है. ये एक एंट्री लेवल चिपसेट है और आपको हलके फुल्के टास्क आसानी से हैंडल कर लेगा. Redmi A1 Plus के स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है. Redmi ने अपने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है इसके प्राइमरी कैमरा 8MP का और डेप्थ शूटर 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा मिल जाता है. Redmi A1 Plus 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और इसे 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है. सिक्योरिटी की अगर बात करें तो कंपनी इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है.
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 6,499 से लेकर 7,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने जब Redmi A1 को भारत में लॉन्च किया था तब उसकी कीमत 6,499 रुपये रखी गयी थी. Redmi A1 Plus में आपको ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर का ऑप्शन मिल जाएगा.