11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Redmi लाया 1000 रुपये का धांसू फीचर्सवाला फिटनेस बैंड

redmi band with heart rate tracking colour display launch चीन की कंपनी शाओमी से अलग होकर स्वतंत्र ब्रांड बन चुकी शाओमी ने अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे रेडमी बैंड Redmi Band नाम दिया है.

Redmi Band launched with Heart Rate Tracking Colour Display : चीन की कंपनी शाओमी से अलग होकर स्वतंत्र ब्रांड बन चुकी शाओमी ने अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे रेडमी बैंड Redmi Band नाम दिया है.

Xiaomi ने लॉन्च किया दो कैमरों वाला स्मार्टवॉच Mi Bunny Watch 4

बताते चलें कि शाओमी की ही तरह रेडमी भी अब स्मार्टफोन के अलावा अन्य डिवाइस पर भी फोकस कर रही है. चीन में रेडमी बैंड की कीमत 99 युआन (लगभग 1000 रुपये) रखी गई है. चीन में इसकी बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी.

रेडमी बैंड एक फिटनेस ट्रैकर बैंड है. इसमें 1.08 इंच का आयताकार कलर डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टबैंड दिखने में कुछ-कुछ रिलयलमी बैंड और ऑनर बैंड की तरह है.

इस बैंड की लॉन्चिंग के साथ ही रेडमी ने वियरेबल्स बिजनस में कदम रख दिया है. कंपनी का दावा है कि रेडमी बैंड में 14 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

रेडमी के इस फिटनेस बैंड में 5 स्पोर्ट्स मोड दिये गए हैं. हार्ट रेट मॉनिटर करने के लिए इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा यह यूजर की नींद भी मॉनिटर करती है. यह फिटनेस ट्रैकर चार कलर ऑप्शंस- ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें