Redmi K40 Series: Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और खूबियां यहां जानें
Redmi K40 Series, Price, Features, Specifications: Xiaomi ने अपने Redmi K40 Smartphone Series के 3 नये स्मार्टफोन्स - Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro Plus चीन में लॉन्च कर दिये हैं. आइए जानें इनकी कीमत और खूबियों के बारे में-
Redmi K40 Series, Price, Features, Specifications: Xiaomi ने अपने Redmi K40 Smartphone Series के 3 नये स्मार्टफोन्स – Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro Plus चीन में लॉन्च कर दिये हैं.
रेडमी के-40 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, रेडमी के-40 प्रो और रेडमी के-40 प्रोप्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर हैं. कंपनी के तीनों स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिये गए हैं. आइए जानें इनकी कीमत और खूबियों के बारे में-
Redmi K40 के फीचर्स
-
Display : 6.67 inch (1080×2400)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 870
-
OS : Android 11
-
Front Camera : 20MP
-
Rear Camera : 48 Ultrapixel + 8MP + 5MP
-
RAM : 6GB
-
Storage : 128GB
-
Battery : 4520mAh
Redmi K40 Pro के फीचर्स
-
Display : 6.67 inch (1080×2400)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 888
-
OS : Android 11
-
Front Camera : 20MP
-
Rear Camera : 64 Ultrapixel + 8MP + 5MP
-
RAM : 6GB
-
Storage : 128GB
-
Battery : 4520mAh
Redmi K40 Pro Plus के फीचर्स
-
Display : 6.67 inch (1080×2400)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 888
-
OS : Android 11
-
Front Camera : 20MP
-
Rear Camera : 108 Ultrapixel + 8MP + 5MP
-
RAM : 12GB
-
Storage : 256GB
-
Battery : 4520mAh
Redmi K40 Series के स्मार्टफोन्स की कीमत
Redmi K40 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 22,500 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 24,700 रुपये, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 28,000 रुपये और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,400 रुपये है. Redmi K40 Pro के 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 31,500 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 33,800 रुपये, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 37,000 रुपये रखी गई है. Redmi K40 Pro Plus के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 41,600 रुपये है.
Also Read: 48MP कैमरा वाला Samsung Galaxy A21s हुआ इतना सस्ता, जानें नयी कीमत और खूबियां