14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16GB रैम और AMOLED डिस्प्ले के साथ आयी Redmi K60 सीरीज, यहां पाएं कीमत और खूबियों की जानकारी

रेडमी ने अपनी घरेलू मार्केट में लेटेस्ट K60 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स शामिल है. उम्मीद है आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाये. इन स्मार्टफोन्स में 16GB रैम और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.

Redmi K60 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने अपनी लेटेस्ट K60 सीरीज को अपने घरेलु मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कुल 3 स्मार्टफोन्स हैं. इनमें Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल है. ये तीनों ही प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स हैं और कंपनी आने वाली 31 तारीख से ही इनकी बिक्री चीन में शुरू कर देने वाली है. चलिए इन तीनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेक्स फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Redmi K60 सीरीज स्पेक्स

इन तीनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेक्स की अगर बात करें तो Redmi K60 और Redmi K60 Pro में कंपनी ने 6.67 इंच का एक बड़ा 2K डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. चिपसेट की अगर बात करें तो कंपनी ने Redmi K60E में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट, Redmi K60 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और Redmi K60 में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया है.

स्टोरेज ऑप्शन की अगर बात करें तो Redmi K60 में 16GB तक रैम एक साथ 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है. वहीं, इसके Pro मॉडल में भी कंपनी ने स्टोरेज ऑप्शन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें यह UFS 4.0 टाइप स्टोरेज के साथ आते हैं और इनमें डेटा ट्रांसफर स्पीड काफी ज्यादा होती है. कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो Redmi K60E में 48MP का प्राइमरी कैमरा, K60 में 64MP का प्राइमरी कैमरा और K60 Pro में 50MP का मिल जाता है. इन स्मार्टफ़ोन्स के बैटरी करें तो K60 E और K60 में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गयी वहीं इसके टॉप Pro मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल जाती है.

Redmi K60 सीरीज प्राइस

इन तीनों ही स्मार्टफोन्स के कीमत की अगर बात करें तो इसके बेस K60E मॉडल की कीमत कंपनी ने भारतीय मुद्रा के हिसाब से 26,000 रुपये, मिडिल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 30,000 रुपये और टॉप Pro मॉडल की शुरूआती कीमत 40,000 रुपये रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें