Loading election data...

Redmi K60 Ultra हुआ लॉन्च, 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ होगा कंपनी का पहला डस्ट और वाटरप्रूफ स्मार्टफोन

पोपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड रेडमी ने अपने लेटेस्ट K60 Ultra स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है. यह स्मार्टफोन कई मामलों में काफी जबरदस्त होने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको 24GB म के साथ 1TB इन्टर्नल स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2023 1:06 PM

Redmi K60 Ultra Launched in China: रेडमी के स्मार्टफोन्स पूरी दुनिया में अपने हार्डवेयर सेटअप की वजह से काफी पसंद किए जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको बजट रेंज में ही जबरदस्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. शाओमी के पास अपने ग्राहकों के लिए हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन्स मौजूद हैं और ग्राहक इनमें से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी स्मार्टफोन चुन सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चीन में अपने लेटेस्ट K60 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. केवल यहीं नहीं, Redmi K60 Ultra के साथ Xiaomi Fold 3, Xiaomi Pad 6 Max और Xiaomi Band 8 Pro को भी दुनिया के सामने पेश किया गया है. रेपोर्ट्स की अगर माने तो K60 Ultra कंपनी के तरफ से पेश किया जाने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसमें 24GB रैम का सपोर्ट दिया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कंपनी चीन के साथ-साथ आने वाले समय में इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करती है या नहीं. ऐसे में अगर आप भी इस स्मार्टफोन में दिलचस्पी रखते हैं तो आज इस स्टोरी में हम आपको इससे जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर, स्पेसिफिकैशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं.

Redmi K60 Ultra Specifications

अगर आप आने वाले समय में Redmi K60 ultra स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके फीचर्स का पता होना बेहद जरूरी है. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि क्या कंपनी आने वाले समय में इन्हीं सपेक्स के साथ भारत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करती है या नहीं. स्पेक शीट पर अगर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर ही आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर और इन्फ्रारेड सेंसर देखने को मिल जाता है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Redmi ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, अगर नजर डालें इसके स्टोरेज सेटअप पर तो इसमें आपको 24GB LPDDR5X रैम के साथ 1TB इंटर्नल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है. मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Wildboost 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इस स्मार्टफोन को 3 डिग्री सेल्सियम तक ठंडा करने का दावा करता है. सामने आई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है और MIUI 14 पर बेस्ड है. जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Xiaomi ने इसमें Immortalis-G715 GPU का इस्तेमाल किया है.

Also Read: OnePlus के सबसे महंगे स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रही जबरदस्त डील
Redmi K60 Ultra Camera and Battery

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को बता दें इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का IMX800 Sony सेंसर है, जबकि, इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस है। सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए इसके फ्रन्ट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. अगर आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन भर करते हैं तो बता दें कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है और इसके साथ ही 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है. Redmi K60 Ultra में आपको 5g, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं. वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग मिली है.

Redmi K60 Ultra Price

Redmi K60 Ultra के 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन यानी करीब 30,000 रुपये है. जबकि, इस स्मार्टफोन के 24GB रैम और 1TB स्टोरेज की कीमत 3,599 युआन यानी करीब 41,200 रुपये रखी गई है. यह Redmi K60 Ultra का टॉप वेरियंट है. Redmi K60 Ultra को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं इनमें ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version