23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ लॉन्च : 108MP कैमरा 67W फास्‍ट चार्जिंग के साथ ये खूबियां हैं खास

Redmi Note 11 Pro | Redmi Note 11 Pro+ | Redmi Watch 2 Light: शाओमी ने अपने Redmi Note 11 Pro सीरीज के दो स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया है.

Redmi Note 11 Pro | Redmi Note 11 Pro+ | Redmi Watch 2 Light : शाओमी ने अपने Redmi Note 11 Pro सीरीज के दो स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने एक वॉच Redmi Watch 2 Lite को भी पेश किया है. Redmi Note 11 Pro सीरीज में 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Redmi फोन में 108MP का धाकड़ कैमरा दिया गया है और ये स्‍मार्टफोन आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Redmi Note 11 Pro MediaTek Helio G96 SoC पर काम करता है. वहीं, Redmi Note 11 Pro + 5G स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आता है. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलते हैं और इसमें कंपनी की MIUI 13 यूजर इंटरफेस दी गई है.

Also Read: 8GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ आया Redmi Note 11E Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
Redmi Note 11 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.67 inch (1080×2400)

  • Processor : MediaTek Helio G96

  • OS : Android 11

  • RAM : 6GB

  • Storage : 64GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 108MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Redmi Note 11 Pro की कीमत

Redmi Note 11 Pro दो रैम + स्टोरेज ऑप्शन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में आता है, जिसकी कीमत क्रमश: 17,999 रुपये व 19,999 रुपये दी गई है. यह स्‍मार्टफोन- फैंटम व्हाइट, स्टार ब्लू और स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. Redmi Note 11 Pro 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से Amazon, Mi.com, Reliance Digital और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया फास्टेस्ट चार्जिंग स्मार्टफोन, सिर्फ 15 मिनट में फुल हाे जाएगी बैटरी
Redmi Note 11 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.67 inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 695

  • OS : Android 11

  • RAM : 6GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 108MP + 8MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत

Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज के लिए 20,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज के लिए 22,999 रुपये है. वहीं, 8GB + 256GB स्टोरेज के लिए कीमत 24,999 रुपये है. यह मिराज ब्लू, फैंटम व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में आयेगा. यह 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से उपलब्‍ध हो जाएगा. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,000 की छूट मिलेगी.

Also Read: Redmi Note 10 Lite: Xiaomi का सस्ता स्मार्टफोन दमदार कैमरे और जानदार डिस्प्ले के साथ आया
Redmi Watch 2 Lite के स्पेसिफिकेशन

Redmi Watch 2 Lite में SpO2 मॉनिटरिंग, 24-घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग और 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ इनबिल्ट GPS फंक्शनलिटी की भी सुविधा दी गई है. रेडमी वॉच 2 लाइट में 1.55-इंच (320×360 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो 450 निट्स ब्राइटनेस वाला है. इसमें 120 से अधिक वॉच फेस और 100 से अधिक वर्कआउट मोड और योग सपोर्ट दिया गया है. इसमें जीपीएस ट्रैकिंग, SpO2 स्‍कैनर, 24 घंटे की हार्ट रेट मॉनिटर और एक्सरसाइज ट्रैकिंग फीचर्स दिये गए हैं. इसका उपयोग 14 घंटे की निरंतर जीपीएस-सक्षम फिटनेस ट्रैकिंग या उसके बिना 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के लिए कर सकते हैं. स्मार्टवॉच 262mAh की बैटरी से लैस है और इसे मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है. वहीं, Redmi Watch 2 Lite की कीमत 4,999 रुपये और आइवरी, ब्लैक और ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा.

Also Read: Fastrack ने पेश की 10 दिनों की बैटरी लाइफ वाली नयी Smartwatch, अभी मिल रही 2000 रुपये सस्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें