Redmi Note 11 सीरीज आज शाम 4 बजे होगी लॉन्च, जानें इसके फीचर्स, कीमत

Redmi Note 11 सीरीज आज लॉन्च होगी. भारतीय समय अनुसार शाम 4 बजे से लॉन्चिग ईवेंट शुरू होगी. इस ईवेंट को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा जिसे ऑनलाइन देखा जा सकता है. इस फोन की कीमत, फीचर्स को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं.

By Anita Tanvi | October 28, 2021 2:59 PM

शाओमी सब-ब्रांड Redmi स्मार्टफोन सीरीज में तीन अलग मॉडल्स हो सकते हैं, जिनमें Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ शामिल हो सकते हैं. फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

रेडमी नोट 11 की कीमत लीक

फोन की लॉन्चिंग टाइम 4 बजे है, लेकिन लॉन्च से पहले वियतनामी सोर्स ने रेडमी नोट 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कीमत संबंधी जाानकारी ऑनलाइन लीक कर दी है. रेडमी 11 सीरीज के अलावा, चीनी कंपनी आज के लॉन्च इवेंट में Redmi Watch 2 से भी पर्दा उठाएगी. लीक जानकारी के अनुसार कंपनी नए स्मार्ट फिटनेस बैंड को भी आज लॉन्च कर सकती है. इसका नाम Redmi Smart Band Pro होगा.

14 हजार के आसापास होगी Redmi Note 11 की कीमत

लीक जानकारी के अनुसार, रेडमी नोट 11 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,199 (करीब 14,000 रुपये) होने की संभावना है. वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,400 रुपये) हो सकती है. इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) हो सकती है.

इससे पहले सामने आ चुकी लीक जानकारी में भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन की सामने आई है. रेडमी नोट 11 प्रो प्लस फोन इस सीरीज़ का प्रीमियम फोन होगा, इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 एआई प्रोसेसर मिल सकता है. TENAA लिस्टिंग के अनुसार, वनीला रेडमी नोट 11 फोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा. साथ ही फोन की बैटरी 4,900 एमएएच की होगी. फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा.

Next Article

Exit mobile version