Loading election data...

Redmi Note 11T की लॉन्चिंग से पहले इसे मुफ्त में पाने का मौका, करना है बस इतना सा काम

Xiaomi भारत में Redmi Note 11T लॉन्च करने को तैयार है. भारत में यह स्मार्टफोन 30 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. Redmi Note 11 को चीन में पिछले ही महीने लॉन्च किया गया था. भारत में Redmi Note 11T के नाम से सेल होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 11:27 AM
an image

Xiaomi भारत में Redmi Note 11T लॉन्च करने को तैयार है. भारत में यह स्मार्टफोन 30 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. Redmi Note 11 को चीन में पिछले ही महीने लॉन्च किया गया था. भारत में Redmi Note 11T के नाम से सेल होगा.

Redmi Note 11T के लिए कंपनी ने भारत में Amazon India के साथ पार्टनर्शिप किया है. इसके तहत अमेजन पर इस फोन को जीतने के लिए कॉन्टेस्ट भी चलाया जा रहा है. Xiaomi भी काफी जोरशोर से इस स्मार्टफोन का प्रचार कर रही है.

Also Read: Xiaomi 12 स्मार्टफोन में होगा दुनिया का सबसे पावरफुल प्रॉसेसर, जानें कब होगा लॉन्च

Redmi Note 11T Amazon क्विज का हिस्सा बन कर यह फोन आप जीत सकते हैं. इसके लिए अमेजन इंडिया की वेबसाइट से आप जानकारी हासिल कर सकते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से कंपनियों ने लगातार अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में इजाफा किया है. ऐसे में देखना होगा कि Redmi Note 11T की कंपनी कितनी रखती है.

Redmi Note 11T के फीचर्स की बात करें, तो यह 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz फास्ट चार्ज सपोर्ट, MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है.

Also Read: Xiaomi और Samsung से आगे निकले इस कंपनी के 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी डीटेल
5 सवालों के जवाब देकर आप जीत सकते हैं Redmi Note 11T 5G

  • Q 1: When was the 1st Redmi Note Launched in India?

  • A 1 : 2014. Xiaomi Redmi Note

  • Q 2: Which is the first 5G phone launched by Redmi in India?

  • A 2: Redmi Note 10T 5G

  • Q 3: When will Redmi Note 11T 5G be launched in India?

  • A 3 : November 30

  • Q 4: Which phone is called the Next-Gen Racer?

  • A 4: Redmi Note 11T 5G

  • Q 5: Who was the first employee of Xiaomi India?

  • A 5: Manu Jain

Also Read: 5,000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ Samsung का ये फोन लॉन्च, जानें कीमत और एडवांस फीचर्स
Also Read: Samsung ला रहा 576mp का कैमरा, इन्सान की आंखों से ज्यादा देख सकेगा कैमरा, DSLR से भी बेहतर आयेगी तस्वीर

Exit mobile version