Redmi Note 9 के लॉन्च से पहले Redmi Note 8 Pro को मिल रहा एंड्रॉयड 10 अपडेट, जानें

शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट रोलआउट कर रहा है. इस अपडेट के साथ यूजर्स को फरवरी का सेक्योरिटी पैच भी मिलेगा.

By Rajeev Kumar | March 3, 2020 11:06 AM

Redmi Note 8 Pro gets Android 10 Update: चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi), रेडमी की नयी सीरीज को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) को भारत में 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. Redmi Note 9 की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने ट्वीट और टीजर के जरिये शेयर किया है.

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Redmi Note 9 सीरीज में चार रियर कैमरे मिलेंगे. खबर है कि 12 मार्च को होने वाले इवेंट में Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro को लॉन्च किया जाएगा, जो Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro के अपग्रेडेड वर्जन होंगे. इन दोनों फोन की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

इस बीच शाओमी (Xiaomi) रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट रोलआउट कर रहा है. इस अपडेट के साथ यूजर्स को फरवरी का सेक्योरिटी पैच भी मिलेगा. इस अपडेट के जरिये नोट 8 प्रो के यूजर्स को कई नये फीचर्स मिलेंगे. इस अपडेट का साइज 1.9GB है. अभी यह अपडेट यूरोप, रूस और पाकिस्तान में उपलब्ध होगा. रेडमी नोट 8 सीरीज कंपनी की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है.

Next Article

Exit mobile version