लाइव अपडेट
Redmi Note 9 Pro Max की कीमत
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,499 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Redmi Note 9 Pro Max पर ऑफर्स
Amazon पर Redmi Note 9 Pro Max के कुछ ऑफर्स भी दिये जा रहे हैं. अगर आप प्राइम मेंबर हैं, तो Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 5 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा, नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया गया है. साथ ही, Amazon और Xiaomi दोनों Airtel डबल डाटा बेनिफिट भी ऑफर कर रहे हैं.
दमदार फीचर्स से लैस
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स हैंडसेट पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर पर काम करता है. इसकी स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में कुल पांच कैमरे दिये गए हैं. इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का इमेज सेंसर, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है. वहीं, फ्रंट कैमरा 32MP का है. पावर बैकअप के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लंबा बैकअप देनेवाली 5,020mAh की बैटरी दी गई है.
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की खूबियां
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की खासियतों में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा और 5,020 एमएएच बैटरी शामिल हैं. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को पावरफुल प्रोसेसर के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे, जो इसे खास बनाते हैं.
बढ़ गयी कीमत
Redmi Note 9 Pro Max की फ्लैश सेल शुरू हो चुकी है. रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था. Redmi Note 9 Pro Max की भारत में कीमत 16,499 रुपये से शुरू होती है. हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कम कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन GST दर बढ़ने से कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई.
Redmi Note 9 Pro Max की फ्लैश सेल
Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन को भारत में फ्लैश सेल के लिए पेश किया जा रहा है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं और इसकी सेल का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि यह आज दोपहर 12 बजे एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक कई शानदार फीचर्स मिलेंगे जो कि इसे खास बनाते हैं.