Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Redmi Note 9 Pro Redmi Note 9 Pro Max Launch: रेडमी इंडिया (Redmi India) ने गुरुवार को रेडमी नोट सीरीज (Redmi Note Series) के नये स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया.

By Rajeev Kumar | March 12, 2020 3:18 PM
an image

Redmi Note 9 Pro Redmi Note 9 Pro Max Launch: रेडमी इंडिया (Redmi India) ने गुरुवार को रेडमी नोट सीरीज (Redmi Note Series) के नये स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया. एक ऑनलाइन इवेंट में शाओमी (Xiaomi) की सब-ब्रैंड कंपनी ने रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) स्मार्टफोन्स लॉन्च किये.

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को प्रीमियम फीचर्स (Redmi Note 9 Pro Max features) के साथ लॉन्च किया गया है और यह रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) से बेहतर है. रेडमी नोट 9 प्रो एक बजट फोन है और इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है. दोनों नये स्मार्टफोन भारत में पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं.

रेडमी के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, तो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलेगा. वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

वहीं, इसके प्रीमियम वर्जन रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम 128 जीबी वेरिएंट 18,999 रुपये रखी गई है.

रेडमी के इस स्मार्टफोन की बिक्री 17 मार्च से शुरू होगी. हैंडसेट को अमेजन इंडिया, मी होम स्टोर्स, मीडॉटकॉम और मी स्टूडियो से खरीदा जा सकेगा. यह स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में मिलेगा.

Exit mobile version