18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance AGM: Jio 5G से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

Reliance 46th AGM 2023: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस जनरल मीट के दौरान कंपनी जियो एयर फाइबर, जियो का 5G स्मार्टफोन, जियो 5G प्रीपेड प्लांस को दुनिया के सामने पेश कर सकती है.

Undefined
Reliance agm: jio 5g से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर 8

Reliance 46th AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कल यानि कि 28 अगस्त, 2023 को होने वाली अपनी बहुप्रतीक्षित 46वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) की घोषणा कर दी है. यह इवेंट इस साल आयोजित किया जा रहा एक प्रमुख आकर्षण होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिन ही कंपनी के उद्यमों के अलग-अलग जरूरी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी. इनमें से Jio 5G के फ्यूचर और संबंधित टैरिफ प्लांस के संबंध जानकारी भी शामिल हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से जियो एयर फाइबर, नए जियो 5G स्मार्टफोन और अन्य सहित कई टॉपिक्स पर जानकारी शेयर कर सकते हैं.

Undefined
Reliance agm: jio 5g से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर 9

कंपनी इन प्रॉडक्ट्स को कर सकती है पेश: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस जनरल मीट के दौरान कंपनी जियो एयर फाइबर, जियो का 5G स्मार्टफोन, जियो 5G प्रीपेड प्लांस को दुनिया के सामने पेश कर सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि इनके अतिरिक्त कंपनी और किन चीजों को दुनिया के सामने पेश करती है.

Undefined
Reliance agm: jio 5g से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर 10

JioAir Fiber: एजीएम का एक मुख्य पॉइंट यह भी है कि लंबे समय से इंतजार किए जा रहे Jio AirFiber को भी इस दिन लॉन्च किए जा सकता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक अल्ट्रा-हाई-स्पीड 5G हॉटस्पॉट डिवाइस है जो फाइबर जैसी वायरलेस स्पीड प्रदान करता है. टेक बाजार डिवाइस की भारत में कीमत और उपलब्धता से संबंधित घोषणाओं पर काफी उत्सुकता से नजर रख रहा है. केवल यहीं नहीं, एयरटेल का हाल ही में लॉन्च किया गया एक्सस्ट्रीम भी सुर्खियों में है.

Undefined
Reliance agm: jio 5g से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर 11

JioPhone और Jio 5G Smartphone: केवल यहीं नहीं, इसके अलावा, उपस्थित लोग Jio इंडिया 4G फोन पर अपडेट सुनने के लिए उत्सुक होंगे, जिसका मकसद फीचर फोन यूजर्स को इंटरनेट-सक्षम फोन तक पहुंच प्रदान करके और डिजिटल डिवीजन को कम करके सशक्त बनाना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल की एजीएम में गूगल के सहयोग से एक बजट 5G स्मार्टफोन की योजना का खुलासा हुआ था और एजीएम 2023 में इस उद्यम के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Undefined
Reliance agm: jio 5g से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर 12

Jio 5G Prepaid Plans: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोग्राम में Jio 5G प्रीपेड योजनाओं की घोषणा होने की भी उम्मीद है, यह कदम रिलायंस Jio के व्यापक 5G नेटवर्क परिनियोजन के अनुरूप है. जबकि, Jio फिलहाल 5G सेवाओं के लिए अपने मौजूदा 4G प्लान का इस्तेमाल करता है, ऐसी अटकलें हैं कि समर्पित 5G टैरिफ प्लान इस इवेंट के दौरान या बाद के महीनों में पेश किए जा सकते हैं.

Undefined
Reliance agm: jio 5g से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर 13

5G Tariff Plan Price: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें, पिछले साल मुकेश अंबानी के बयान ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, इसमें उन्होंने बताया था कि Jio 5G टैरिफ ग्लोबल लेवल पर सबसे कम होगा. इसके अलावा, एयरटेल के एक सीनियर अधिकारी ने संकेत दिया है कि 5G टैरिफ 4G दरों के समान हो सकते हैं, जो आमतौर पर असीमित लाभ के लिए 400 रुपये से 600 रुपये तक होते हैं.

Undefined
Reliance agm: jio 5g से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर 14

कब और कहां देखें ये ईवेंट?: अगर आप भी इस इवेंट में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें 28 अगस्त, 2023 को दोपहर 2 बजे निर्धारित एजीएम एक वर्चुअल गैदरिंग होगी, जिसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. इच्छुक पार्टियां Jio 5G, JioAir Fibre और अन्य से संबंधित लेटेस्ट डेवलपमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लाइव इवेंट में शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें