19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance 46th AGM 2023: इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी कर सकते हैं ये घोषणाएं, पाएं पूरी जानकारी

RIL AGM 2023 इवेंट की शुरुआत कल यानी कि सोमवार 28 अगस्त दोपहर के 2 बजे से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शेयरधारकों, निवेशकों, अधिकारियों, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सभी को संबोधित करने वाले हैं.

Reliance 46th AGM 2023: इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के 46वीं एनुअल जनरल मीट (एजीएम) इवेंट का आयोजन 28 अगस्त को किया जा रहा है. इस इवेंट के दौरान कंपनी कई तरह की घोषणाएं तो करेगी ही लेकिन इसके साथ ही कई तरह के प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च कर सकती है. यह बैठक टेक लवर्स के साथ ही शेयर बाजार के जानकारों के लिए काफी खास हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें हर साल आयोजित किये जाने वाले एजीएम इवेंट के दौरान कंपनी अपने फ्यूचर प्लान को दुनिया के सामने पेश करती है. इन्हीं बातों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कल आयोजित किये जाने वाले इस इवेंट के दौरान कंपनी ऐसी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है. मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार रिलायंस की एजीमए इवेंट में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) की तरह कुछ और डिमर्जर के बारे में घोषणा की जा सकती है. इनमें से एक प्रमुख नाम फ्यूचर रिटेल का भी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्यूचर रिटेल और रिलायंस जियो को लेकर कई बड़ी और अहम घोषणा की जा सकती है. अगर आप भी जियो के इस इवेंट में दिलचस्पी रखते हैं तो पहले इससे जुडी कुछ अहम बातों के बारे में विस्तार से जान लें.

कितने बजे से शुरू होगा यह प्रोग्राम

अगर आप भी इस इवेंट में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें एजीएम इवेंट की शुरुआत कल यानी कि सोमवार 28 अगस्त दोपहर के 2 बजे से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शेयरधारकों, निवेशकों, अधिकारियों, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सभी को संबोधित करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा लोग अन्य ऑडियो-वीडियो के मीडियम से भी इस इवेंट में सम्मिलित हो सकेंगे. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों की माने तो एजीएम 2023 के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी नए जियो के 5G के प्रीपेड प्लान को लेकर कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं. अगर आप नहीं जानते तो बता दें रिलायंस जियो ने देश के अधिकतर हिस्सों में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर दिया है और इसी वजह से कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नये प्रीपेड प्लान्स की घोषणा कर सकती है.

Also Read: PHOTOS: करीब 1.5 करोड़ में बिका स्टीव जॉब्स के हाथ से लिखा हुआ Apple 1 का विज्ञापन
कितनी हो सकती है प्लान्स की कीमत

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि, सरकार ने पहले दावा किया है कि ग्राहकों के लिए 5G रिचार्ज प्लान काफी किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराये जाएंगे. पीएम मोदी ने एक बयान में डेटा लागत में कमी आने का हिंट भी दिया था. प्रति जीबी 300 रुपये की खपत आने से प्रति जीबी 10 रुपये की खपत आने की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने बताया था कि, भारत में एवरेज एक व्यक्ति हर महीने 14GB डेटा की खपत करता है. इसकी लागत लगभग 4200 रुपये आती है लेकिन, वास्तविकता में इसकी कीमत 125 रुपये से लेकर 150 रुपये के बीच है. ऐसा इसलिए हो सका है क्योंकि सरकार ने इसके लिए कई तरह के प्रयत्न किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें