Reliance Digital ने Digital India Sale की ऐलान कर दिया है. यह सेल शुरू हो गई है और 15 अगस्त तक चलेगी. इसमें आप कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं. इसमें टीवी, लैपटॉप से लेकर मोबाइल फोन्स और AC पर भी छूट दी जा रही है. इसके अलावा भी कई और प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
पाएं SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट
सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 5% इंस्टैंट डिस्काउंट
अपनी अगली खरीदारी के लिए सुनिश्चित 10% डिस्काउंट वाउचर
सभी UPI ट्रांजेक्शन्स पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट
Also Read: 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आ रहा OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन, मिलेगी रॉकेट की स्पीड
शानदार फ्रीडम डील्स
वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G शुरुआती कीमत रुपये 24999
HP विक्टस गेमिंग लैपटॉप शुरुआती कीमत रुपये 40999
32-इंच HD स्मार्ट नियो TV शुरुआती कीमत रुपये 8990
रुपये 45900 का ऐपल S8 41mm GPS सिर्फ रुपये 33249 में पाएं
एयरपॉड्स प्रो 1st जेनरेशन शुरुआती कीमत रुपये 16999
डॉल्बी एटमॉस साउंडबार (LG | JBL) शुरुआती कीमत रुपये 17240
रिलायंस डिजिटल के बारे में
रिलायंस डिजिटल, इंडिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है, जो मौजूद है लार्ज फॉर्मैट वाले 590+ रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और 1800+ माय जियो स्टोर के साथ 800 से भी ज्यादा शहरों में, जो देश के कोने-कोने में ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाना सभी के लिए आसान बनाता है. 300 से ज्यादा इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड्स और बेहतरीन कीमतों पर 5000 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स के साथ, रिलायंस डिजिटल के पास ग्राहकों को उनकी लाइ़फस्टाइल के हिसाब से एक सही टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन के लिए सही मॉडल्स की सबसे बड़ी चॉइस देता है.
Also Read: Samsung Galaxy F34 5G पर यहां मिल रहा 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, ऐसे लगाएं मौके पर चौका
रिलायंस डिजिटल में, हर स्टोर पर ट्रेनिंग प्राप्त और गहरी जानकारी रखनेवाले कर्मचारी ग्राहकों को हर प्रॉडक्ट की छोटी से छोटी हर बात के बारे में सलाह देने के लिए तत्पर रहते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिलायंस डिजिटल अपने सभी प्रॉडक्ट्स के लिए आफ्टर-सेल्स सर्विस भी देता है. रिलायंस रेस्क्यू, रिटेलर की सर्विस इकाई और भारत का एकमात्र ISO-9001 प्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस ब्रांड है, जो पूरे सप्ताह सहयोग और एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करने के लिए तैयार रहता है.
खरीदारी में आसानी के लिए, ग्राहक किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जा सकते हैं या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं, जो इंस्टा डिलीवरी (3 घंटे से कम समय में डिलीवरी) और अपने नजदीकी स्टोर से स्टोर पिक-अप की सुविधा देते हैं. नियम और शर्तें लागू हैं. अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटल / माय जियो स्टोर के फिजिकल स्टोर या ऑनलाइन स्टोर विजिट कर सकते हैं.
Also Read: Samsung के नये Flip 5 और Fold 5 स्मार्टफोन्स काे 28 घंटे में 1 लाख लोगों ने किया Book