Loading election data...

Jio TV Plus : रिलायंस की जियो टीवी प्लस क्या है? इसके फायदे और फीचर्स जान खुश हो जाएंगे आप

Jio TV Plus, Jio TV+, Jio TV+ plans, Reliance Jio, What Is Jio TV Plus, How Jio TV Plus Works, reliance jio, jio platforms, reliance industries agm, RIL AGM 2020, Netflix, Amazon Prime: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपनी 43वीं एजीएम में जियो सेटटॉप बॉक्स यूजर्स के लिए नये प्लेटफॉर्म Jio TV+ का ऐलान किया है. जियो टीवी प्लस के जरिये जियो सेटटॉप बॉक्स के यूजर्स एक ही बार लॉगिन करके 12 ग्लोबल ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. नियमित सर्च को बदलते हुए कंपनी ने जियो टीवी प्लस के साथ वॉयस सर्च का ऐलान किया है. यानी अब आप बोलकर अपने टीवी पर कुछ भी सर्च कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 5:34 PM

What Is Jio Tv Plus, All You Need To Know: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपनी 43वीं एजीएम में जियो सेटटॉप बॉक्स यूजर्स के लिए नये प्लेटफॉर्म Jio TV+ का ऐलान किया है. जियो टीवी प्लस के जरिये जियो सेटटॉप बॉक्स के यूजर्स एक ही बार लॉगिन करके 12 ग्लोबल ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. नियमित सर्च को बदलते हुए कंपनी ने जियो टीवी प्लस के साथ वॉयस सर्च का ऐलान किया है. यानी अब आप बोलकर अपने टीवी पर कुछ भी सर्च कर सकेंगे.

Jio TV+ पर आप किसी अभिनेता के नाम से, डायरेक्टर के नाम से, फिल्म के जॉनर के नाम से, प्रोड्यूसर के नाम से और अपने मूड के अनुसार बस बोलकर कंटेंट सर्च कर सकेंगे. आमतौर पर किसी भी स्मार्ट टीवी या सेटटॉप बॉक्स में अलग-अलग ओटीटी ऐप के लिए अलग-अलग साइन-इन करना होता है लेकिन जियो टीवी प्लस आपको एक ही साइनइन से 12 ग्लोबल ओटीटी ऐप्स के ऐक्सेस की सहूलियत देता है. अभी इन्हें देखने के लिए यूजर्स को अलग अलग ऐप डाउनलोड या वेबसाइट्स पर जाकर लॉग-इन करना पड़ता है.

12 OTT ऐप्स में सिंगल साइन-इन

जियो टीवी प्लस में जिन 12 ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है, उनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नीप्लस हॉटस्टार, वूट, सोनी लिव, जी5, लायंसगेट प्ले, जियोसिनेमा, शेमारू, जियोसावन, यूट्यूब, इरोज नाउ और सन नेक्स्ट (Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot, SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play, JioCinema, Shemaroo, JioSaavn, YouTube, ErosNow) के नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर देखें, तो जियो टीवी प्लस प्लेटफॉर्म एक सिंगल साइन-इन प्रोसेस है.

Also Read: Reliance Jio ला रहा सबसे सस्ता 5G फोन, जानें किस कीमत पर मिल रहे हैं 5G हैंडसेट्स

ओटीटी के इन ऐप्स में यूजर्स को वेब-सीरीज, फिल्में, म्यूजिक, किड्स शो, लाइव टीवी आदि देखने को मिलता है. इसके लिए यूजर को हर महीने या फिर प्रति वर्ष के हिसाब से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन जियो टीवी प्लस सिंगल प्लेटफॉर्म होगा.

यही नहीं, जियो टीवी प्लस प्लेटफॉर्म के जरिये यूजर्स किसी रियलिटी शो में अपने पसंदीदा अभिनेता या कंटेस्टेंट को वोट भी कर सकेंगे. खास बात यह है कि वोटिंग का प्रतिशत आपकी टीवी स्क्रीन पर रियल टाइम में दिखेगा. जियो सेटटॉप बॉक्स में जियो ऐप स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा.

जियो ऐप स्टोर पर मनोरंजन से लेकर न्यूज और स्वास्थ्य से संबंधित कई सारे ऐप्स मौजूद हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने डेवलपर्स को जियो ऐप स्टोर के लिए ऐप बनाने के लिए इनवाइट भी किया है. इसके लिए जियो डेवलपर्स प्रोग्राम भी लॉन्च किया गया है.

Also Read: Jio Glass लॉन्च, स्मार्ट चश्मे से दो लोगों को करें 3D Video Call

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version