Loading election data...

21 रुपये में 2GB! Jio का डेली डेटा खत्म हो जाए, तो ये ट्रिक अपनाएं

Reliance Jio 4G Data Vouchers Benefits: Reliance Jio यूजर्स को 4G डेटा वाउचर में डबल डेटा बेनिफिट के साथ किसी भी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग मिलेगी.

By Rajeev Kumar | April 21, 2020 3:03 PM

Reliance Jio 4G Data Vouchers Benefits: Reliance Jio यूजर्स को 4G डेटा वाउचर में डबल डेटा बेनिफिट के साथ किसी भी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग मिलेगी. बताते चलें कि इससे पहले रिलायंस जियो ने दिसंबर 2019 में अपने टैरिफ को महंगा कर दिया था. लेकिन यूजर्स के ठंडे रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने अपने कुछ पैक्स रिवाइज करते हुए यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. आइए जानें थोड़ा डीटेल से-

Reliance ने जियो के जिन 4G डेटा वाउचर (Booster Pack) को रिवाइज किया है, उनमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले पैक शामिल हैं. बेनिफिट रिविजन के बाद 11 रुपये वाले बूस्टर पैक में मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 75 मिनट्स मिल रहे हैं. वहीं, 21 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर में अब यूजर्स को एक्टिव प्लान की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा और जियो-टू-नॉन जियो कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स मिलेंगे.

51 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर में यूजर को दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलते हैं. प्लान में मिलने वाला डेटा भी 3जीबी से बढ़ाकर 6जीबी कर दिया गया है. प्लान की वैलिडिटी मौजूदा प्लान वाली ही रहेगी. 101 रुपये का 4G डेटा वाउचर अब 1000 नॉन-जियो मिनट्स के साथ आता है. इस प्लान में भी फ्री कॉलिंग मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक मिलेगी. यह वाउचर 12जीबी डेटा के साथ आता है, जो पहले 6जीबी हुआ करता था. बता दें, इन सभी प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Next Article

Exit mobile version