Reliance Jio 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें पूरी डीटेल्स

Reliance Jio ने अपने 5G सर्विसेज को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. बता दें आने वाले कुछ हफ़्तों के अंदर आपको लगभग सभी कंपनियों के 5G सर्विस देखने को मिलने वाले हैं. लेकिन, इस स्टोरी में हम आपको केवल Reliance Jio 5G सर्विस से जुड़ी बातें बताने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 7:04 AM
an image

Reliance Jio 5G Launch In India: लगभग डेढ़ महीने पहले भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी समाप्त हुई थी. इसके कुछ ही समय के अंदर सभी कंपनियों को 5G स्पेक्ट्रम आवंटित भी किया गए हैं. जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि भारत में नीलामी के दौरान Reliance Jio ने सबसे ज्यादा रुपियों की बोली लगाई है और सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम भी इन्होने ही खरीदा है. सभी कंपनियों द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन (DOT) को बकाया राशि चुकाए जाने के बाद उन्हें स्पेक्ट्रम आवंटित किये गए हैं. बता दें कुछ दिनों पहले ही Reliance अपने 5G सर्विसेज को भारत में लॉन्च करने वाला था. लेकिन, किन्ही कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया गया है. फिलहाल 5G लॉन्च से लेकर काफी सारे उलझन बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो लॉन्च तिथि आगे बढ़ाने के बावजूद भी Jio अपने 5G सर्विसेज इसी महीने लॉन्च कर सकता है.

5G इस दिन हो सकता है भारत में लॉन्च

ख़बरों की मानें तो Reliance Jio अपने 5G सर्विसेज 29 अगस्त 2022 को भारत में पेश कर सकती है. बता दें 29 अगस्त को ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की एनुअल जनरल मीट (Annual General Meet) भी रखी गयी है. भले ही Reliance Jio 5G से जुड़ी बातों से अभी पूरी तरह से पर्दा नहीं लेकिन, फिर भी उम्मीद पूरी है कि Jio अपने 5G सर्विस को इसी महीने भारत में लॉन्च करेगा। बता दें Airtel भी जल्द ही भारत में अपने 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और Reliance अपनी पूरी कोशिश करेगा की वह एयरटेल से पीछे न रहे.

Also Read: Jio के 4G सिम से ही चलेगा 5G? जानें कीमत और लॉन्च डेट की डीटेल
क्या है Jio की प्लानिंग

Jio के पास सब-गीगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम है जो टेल्को यूजर्स को एक गहन कवरेज अनुभव प्रदान करने की क्षमता रखता है. लेकिन, Airtel का कहना है कि उसके पास मिड-बैंड में सबसे अधिक स्पेक्ट्रम है, जो की यूजर्स को एक मजबूत नेटवर्क कवरेज अनुभव दे सकता है. FY22 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में, Jio ने कहा कि उसने भारत में 1,000 से अधिक शहरों के लिए 5G नेटवर्क कवरेज योजना पूरी कर ली है. भारत में जिओं 5G सर्विसेज इसी महीने 15 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला था लेकिन किन्ही कारणों से उसे ताल दिया गया. बता दें Jio जब भी देश में अपने 5G सर्विस पेश करेगी उसे काफी आसान तरीके से लॉन्च करेगी.

Exit mobile version