TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मई 2022 में बिहार टेलिकॉम सर्कल में सबसे ज्यादा 5,27,515 नये ग्राहकों को जोड़ा है. ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते मई महीने में सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों ने नये उपभोक्ता जोड़े हैं. रिपोर्ट बताती है कि जियो पर सबसे ज्यादा नये ग्राहकों ने भरोसा जताया है.
अप्रैल 2022 में बिहार-झारखंड में जियो के 3,37,92,388 ग्राहक थे, जो मई में बढ़कर 3,43,19,905 हो गए हैं. ट्राई की रिपोर्ट बताती है कि मई महीने में एयरटेल ने भी बिहार-झारखंड में 3,11,937 ग्राहकों को जोड़ा है. अप्रैल 2022 में एयरटेल के पास 3,75,49,526 उपभोक्ता थे, जो मई 2022 में बढ़कर 3,78,61,463 हो गये हैं.
Also Read: JIO 5G: 4G से कितनी फास्ट होगी 5G इंटरनेट की स्पीड? रिलायंस जियो ने बताया
TRAI रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेलिकॉम सर्किल में वोडा-आइडिया को मई 2022 में 82,836 नये ग्राहक मिले हैं. अप्रैल 2022 में वोडा-आइडिया के पास 1,00,98,755 ग्राहक थे, जो मई में बढ़कर 1,01,81,591 हो गये हैं.
मई 2022 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की BSNL को भी बिहार सर्किल में 45,415 नये ग्राहक मिले हैं. अप्रैल 2022 में बिहार-झारखंड में BSNL के 54,92,014 उपभोक्ता थे, जो मई में बढ़कर 55,37,429 हो गए हैं.
TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार टेलिकॉम सर्किल के दो प्रदेशों में मई 2022 में 9,67,705 नये ग्राहक मिले हैं. बिहार टेलिकॉम सर्किल में ट्रुली 4G नेटवर्क की बदौलत रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है.
Also Read: Jio News: जियो फाइबर से जुड़ रहे हैं हर 10 में से 8 नये वायरलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहक