JIO ने Airtel और VI को छोड़ दिया पीछे, जानें BSNL का हाल

Reliance Jio Vs Airtel Vs Vi : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलांयस जियो (Reliance Jio) ने शानदार वापसी करते हुए मंथली सब्सक्राइबर्स एडिशन के मामले में एयरटेल (Airtel) को पीछे छोड़ दिया है. दूरसंचार नियामक ट्राई TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने फरवरी 2021 में अपने नेटवर्क से 4.2 मिलियन यानी 42 लाख नये सब्सक्राइबर्स जोड़े, वहीं जनवरी में सबसे ज्यादा 58 लाख नये सब्सक्राइबर्स जोड़ने वाली एयरटेल से फरवरी 2021 में महज 37 लाख नये कस्टमर जुड़े. रिलायंस जियो ने हाल में कहा है कि उसने 42.62 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ जनवरी-मार्च तिमाही खत्म की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 7:44 PM
an image

Reliance Jio Vs Airtel Vs Vi : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलांयस जियो (Reliance Jio) ने शानदार वापसी करते हुए मंथली सब्सक्राइबर्स एडिशन के मामले में एयरटेल (Airtel) को पीछे छोड़ दिया है. दूरसंचार नियामक ट्राई TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने फरवरी 2021 में अपने नेटवर्क से 4.2 मिलियन यानी 42 लाख नये सब्सक्राइबर्स जोड़े, वहीं जनवरी में सबसे ज्यादा 58 लाख नये सब्सक्राइबर्स जोड़ने वाली एयरटेल से फरवरी 2021 में महज 37 लाख नये कस्टमर जुड़े. रिलायंस जियो ने हाल में कहा है कि उसने 42.62 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ जनवरी-मार्च तिमाही खत्म की है.

TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, माह के दौरान रिलांय जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea) तीनों निजी दूरसंचार कंपनियों ने नये ग्राहक जोड़े. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार, भारती एयरटेल ने फरवरी महीने में 37 लाख ग्राहक जोड़े और उसके ग्राहकों की संख्या 34.83 करोड़ पर पहुंच गयी. वहीं, वोडाफोन आइडिया ने कई महीनों बाद आलोच्य माह में 6.5 लाख नये ग्राहक जोड़े. इसके साथ कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 28.26 करोड़ पर पहुंच गयी.

टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई के डेटा से पता लगता है कि रिलायंस जियो और एयरटेल का मार्केट शेयर भी बढ़ा है. जियो का मार्केट शेयर 35.43 से बढ़कर 35.54 प्रतिशत हो गया है. वहीं, एयरटेल का मार्केट शेयर 29.72 प्रतिशत से बढ़कर 29.83 प्रतिशत पहुंच गया है. इस तरह निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों का मार्केट शेयर 89.57 प्रतिशत रहा जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनल की हिस्सेदरी 10.43 प्रतिशत रही. बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों के फरवरी में ग्राहकों की संख्या कम हुई. इनके ग्राहकों की संख्या (वायरलेस) 82 लाख रही. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Jio 1 रुपये में दे रहा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट्स
Also Read: BSNL लाया रोज 2GB डेटा और 180 दिनों की वैलिडिटी वाला शानदार 197 प्लान, यहां जानें डीटेल

Exit mobile version