19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो ने बिहार-झारखंड में जोड़े 3 लाख से ज्यादा नये ग्राहक, एयरटेल और बीएसएनएल को भी बढ़त, वोडा-आइडिया को झटका

ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते मई महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 1 लाख 3 हजार 857 ग्राहकों को जोड़ा है. अप्रैल 2023 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 3 लाख 18 हजार 716 उपभोक्ता थे जो मई 2023 में बढ़कर 4 करोड़ 4 लाख 22 हजार 573 हो गये हैं.

  • अप्रैल 2023 में बिहार-झारखंड में जियो के 3 करोड़ 73 लाख 38 हजार 732 ग्राहक थे जो मई में बढ़कर 3 करोड़ 76 लाख 44 हजार 388 हो गए हैं

  • ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते मई महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 1 लाख 3 हजार 857 ग्राहकों को जोड़ा है.

  • एयरटेल और बीएसएनएल को भी बढ़त, वोडा-आइडिया को लगा झटका

TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मई 2023 में बिहार टेलीकॉम सर्किल में सबसे ज्यादा 3 लाख 5 हजार 656 नये ग्राहकों को जोड़ा है. ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते मई महीने में रिलायंस जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने नये उपभोक्ता जोड़े हैं. रिपोर्ट बताती है कि जियो पर सबसे ज्यादा नये ग्राहकों ने भरोसा जताया है.

Also Read: Reliance Jio ने सभी सर्किल में 5जी नेटवर्क लगाया, टेस्टिंग के लिए तैयार

अप्रैल 2023 में बिहार-झारखंड में जियो के 3 करोड़ 73 लाख 38 हजार 732 ग्राहक थे जो मई में बढ़कर 3 करोड़ 76 लाख 44 हजार 388 हो गए हैं. मई 2023 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की BSNL को भी बिहार सर्किल में 25 हजार 698 नये ग्राहक मिले हैं. अप्रैल 2023 में बिहार-झारखंड में BSNL के 58 लाख 8 हजार 203 उपभोक्ता थे, जो मई में बढ़कर 58 लाख 33 हजार 901 हो गए हैं.

ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते मई महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 1 लाख 3 हजार 857 ग्राहकों को जोड़ा है. अप्रैल 2023 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 3 लाख 18 हजार 716 उपभोक्ता थे जो मई 2023 में बढ़कर 4 करोड़ 4 लाख 22 हजार 573 हो गये हैं.

Also Read: Jio और Airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25GB डेटा

TRAI रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेलीकॉम सर्किल में वोडा-आइडिया को मई 2023 में 1 लाख 48 हजार 633 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है. अप्रैल 2023 में वोडा-आइडिया के पास 82 लाख 82 हजार 431 ग्राहक थे जो मई में घटकर 81 लाख 33 हजार 798 रह गये हैं.

TRAI रिपोर्ट के मुताबिक बिहार टेलीकॉम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में मई 2023 में 2 लाख 86 हजार 578 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं. इस बढ़त के साथ बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 55.61 फीसदी तक जा पहुंची है.

Also Read: 5G Mobile Service: 10 महीने में 3 लाख मोबाइल साइट्स पर मिलने लगी 5जी सेवा

बिहार टेलीकॉम सर्किल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है. बेहतरीन 5G कवरेज और हाल ही में शुरू हुई एंट्री लेवल JioBharat स्कीम के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता रिलायंस जियो से जुड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें