Loading election data...

JIO, Airtel और Vi के सबसे सस्ते प्लान : 150 रुपये से भी कम में पाएं फ्री कॉलिंग और ढेरों डेटा

Best Recharge Plan Under Rs 150: रिलायंस जियो (reliance jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) कंपनियां एक-दूसरे की टक्कर में ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नये-नये रीचार्ज प्लान पेश करती हैं. आज हम आपको बताएंगे टॉप टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पेश किये जा रहे 150 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान (prepaid plan) के बारे में, जो अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और एक निश्चित डेली डेटा के साथ आते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 12:18 PM
an image

Best Recharge Plan Under Rs 150: रिलायंस जियो (reliance jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) कंपनियां एक-दूसरे की टक्कर में ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नये-नये रीचार्ज प्लान पेश करती हैं. आज हम आपको बताएंगे टॉप टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पेश किये जा रहे 150 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान (prepaid plan) के बारे में, जो अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और एक निश्चित डेली डेटा के साथ आते हैं.

जियो का सस्ता प्लान (jio 149 prepaid plan)

रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए 149 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करती है, जिसमें यूजर को 1GB डेली डेटा के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट शामिल है. इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS और Jio ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री ऐक्सेस भी शामिल है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. वहीं, 50 रुपये ज्यादा खर्च करके आप 199 रुपये का जियो रिचार्ज पैक (jio 199 prepaid plan) ले सकते हैं, जिसमें हर दिन 1.5GB डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की फैसिलिटी के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी.

Also Read: JIO Recharge Plans: 200 रुपये से कम में जियो देता है इतने सारे बेनिफिट्स…

एयरटेल का सस्ता प्लान (airtel 149 prepaid plan)

जियो की तरह एयरटेल भी 149 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है. इसमें 28 दिनों के लिए कुल 2GB डेटा ही मिलता है. साथ ही ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड कॉल, 300 एसएमएस और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है. फ्री सब्स्क्रिप्शन की वैलिडिटी 30 दिनों की है. इसके अलावा Airtel में HelloTunes और Wynk Music ऐप का ऐक्सेस भी मिलता है. अगर आप 50 रुपये ज्यादा खर्च करेंगे, तो 199 रुपये के प्रीपेड पैक में 24 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा मिलेगा.

वोडाफोन-आइडिया का सस्ता प्लान (Vi 148 & 149 prepaid plan)

वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान अगर आपको ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स की जरूरत नहीं है, तो आप Vodafone Idea (Vi) के 148 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में विचार कर सकते हैं. इसमें 18 दिनों के लिए 2GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है. Vi के पास 149 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस बेनिफिट दी जाती है. यह 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

Also Read: Reliance JIO के एक Recharge के साथ दूसरा FREE, इन प्लान्स पर मिलेगा OFFER

Exit mobile version