Loading election data...

Reliance Jio लाया धाकड़ Add On डेटा प्लान, मिलेंगे बड़े फायदे

Reliance Jio Recharge, Reliance Jio Prepaid Plan, Reliance Jio New Plan, Reliance Jio Data Add On Packs, Reliance Jio Best Plan, Reliance Jio: रिलायंस जियो ने डेटा ऐड-ऑन पैक की लिस्ट में तीन नये डेटा पैक लॉन्च किये हैं. इनमें 151 रुपये वाला पैक, 201 रुपये वाला पैक और 251 रुपये वाला पैक शामिल है. 151 रुपये वाला पैक जहां यूजर्स को 30GB डेटा बेनिफिट देता है, वहीं 201 रुपये वाले पैक में 40GB डेटा का फायदा मिलता है.सके अलावा, 251 रुपये वाले पैक में यूजर्स 50GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2020 1:59 PM

Reliance Jio Offering Best Data Add On Packs: रिलायंस जियो ने डेटा ऐड-ऑन पैक की लिस्ट में तीन नये डेटा पैक लॉन्च किये हैं. इनमें 151 रुपये वाला पैक, 201 रुपये वाला पैक और 251 रुपये वाला पैक शामिल है.

151 रुपये वाला पैक जहां यूजर्स को 30GB डेटा बेनिफिट देता है, वहीं 201 रुपये वाले पैक में 40GB डेटा का फायदा मिलता है.सके अलावा, 251 रुपये वाले पैक में यूजर्स 50GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, FREE मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेली डाटा

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस अनुभव कराने के लिए टेलीकॉम बाजार में लगातार नये प्लान्स उतार रही है. लॉकडाउन के दौरान भी कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई बेस्ट डाटा प्लान लॉन्च किये.

कंपनी ने हाल ही अपना 2,399 रुपये वाला नया Work From Home प्लान पेश किया है और इस प्लान के तहत यूजर्स 2GB डेली डाटा का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने नये डेटा ऐड-ऑन पैक भी लॉन्च किये हैं. इन पैक्स में आपको कम कीमत के साथ अधिक डेटा का लाभ मिलेगा.

Also Read: Reliance Jio Plans: 12GB तक एक्स्ट्रा डेटा और कॉलिंग वाले डेटा वाउचर्स, कीमत ₹11 से शुरू

Reliance Jio ने डेटा ऐड-ऑन पैक की लिस्ट में तीन नये डेटा पैक लॉन्च किये हैं. इनमें 151 रुपये वाला पैक, 201 रुपये वाला पैक और 251 रुपये वाला पैक शामिल है. 151 रुपये वाला पैक जहां यूजर्स को 30GB डेटा बेनिफिट देता है, वहीं 201 रुपये वाले पैक में 40GB डेटा का फायदा मिलता है.सके अलावा, 251 रुपये वाले पैक में यूजर्स 50GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं.

इसक साथ ही बताते चलें कि कंपनी द्वारा लॉन्च किये गए नये ऐड-ऑन पैक बिना किसी कैपिंग के साथ आते हैं, यानी इन पर किसी तरह की लिमिट नहीं है. अगर आपके मौजूदा प्लान में मिलने वाला डेली डाटा खत्म हो गया है, तो अपनी जरूरत के हिसाब से ऐड-ऑन पैक में किसी भी प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं.

Also Read: 21 रुपये में 2GB! Jio का डेली डेटा खत्म हो जाए, तो ये ट्रिक अपनाएं
Also Read: JIO के इस प्लान के साथ मिलता है 1076GB डेटा, 196 दिनों की वैलिडिटी

Next Article

Exit mobile version