19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में बनी नंबर 1, Airtel Vodafone की स्पीड में भी सुधार

reliance jio, airtel, vodafone, idea, 4G, 4G internet, internet downloading speed, internet speed: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) ने जुलाई 2020 का डेटा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 4G डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में रिलायंस जियो सबसे बेहतर रही है. इसके अलावा एयरटेल और वोडाफोन की 4G डाउनलोडिंग स्पीड में भी सुधार देखने को मिला है. जून के मुकाबले इन दोनों कंपनियों का प्रदर्शन जुलाई में अच्छा रहा, लेकिन आइडिया की 4G डाउनलोडिंग स्पीड में गिरावट आयी है.

Reliance Jio, Airtel, Vodafone, Idea, 4G, 4G Internet, Internet Downloading Speed, Internet Speed: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) ने जुलाई 2020 का डेटा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 4G डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में रिलायंस जियो सबसे बेहतर रही है.

इसके अलावा एयरटेल और वोडाफोन की 4G डाउनलोडिंग स्पीड में भी सुधार देखने को मिला है. जून के मुकाबले इन दोनों कंपनियों का प्रदर्शन जुलाई में अच्छा रहा, लेकिन आइडिया की 4G डाउनलोडिंग स्पीड में गिरावट आयी है.

रिलायंस जियो 16.5Mbps की 4G डाउनलोडिंग स्पीड के साथ सबसे बेहतर रही है. अपलोड स्पीड की बात करें, तो इसमें किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर की सर्विस में ग्रोथ नहीं देखने को मिली है.

Also Read: JIO को जवाब : Airtel, Vodafone Idea पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग FREE

वोडाफोन ने जुलाई में अपनी 4G डाउनलोडिंग स्पीड में अच्छी बढ़त दर्ज की है. कंपनी की डाउनलोड स्पीड जून में 7.5Mbps थी, जो कि जुलाई में बढ़कर 8.3Mbps हो गई है. अगर एयरटेल की बात करें, तो इसकी 4G डाउनलोड स्पीड जुलाई में 7.3Mbps रही जो जून में 7.2Mbps की थी.

आइडिया की बात करें, तो इसकी 4G डाउनलोड स्पीड जुलाई में घट कर 7.9 Mbps हो गई, जो कि जूम में यह 8Mbps रिकॉर्ड की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें