23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO Offer: जिओ का सस्ता रीचार्ज! 2 रुपये ज्यादा देकर पाएं दोगुने से भी ज्यादा डेटा, साथ में कैशबैक ऑफर भी

Reliance JIO best unlimited plans: रिलायंस जियो के प्लान्स आम आदमी से लेकर हर वर्ग की जरूरत के लिए बाजार में मौजूद हैं. जियो के प्लान 98 रुपये से शुरू होते हैं और इसका सबसे महंगा प्लान 3,499 रुपये का है. रिलायंस जियो के दो रीचार्ज प्लान 250 रुपये से कम के हैं.

Reliance jio best unlimited plans: रिलायंस जियो के प्लान्स आम आदमी से लेकर हर वर्ग की जरूरत के लिए बाजार में मौजूद हैं. जियो के प्लान 98 रुपये से शुरू होते हैं और इसका सबसे महंगा प्लान 3,499 रुपये का है. रिलायंस जियो के दो रीचार्ज प्लान 250 रुपये से कम के हैं.

रिलायंस जियो के इन रीचार्ज प्लान्स में ग्राहक केवल 2 रुपये ज्यादा देकर दोगुने से ज्यादा डेटा पा सकते हैं. अाइए जानें कौन से हैं जियो के ये प्लान और इनमें डेटा और कॉलिंग सहित क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं.

Also Read: 6000mAh बैटरी के साथ आया Nokia का बजट स्मार्टफोन, साथ मिलेगा JIO Offer
247 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 25GB डेटा

रिलायंस जियो के फ्रीडम प्लान्स में शामिल यह खास रीचार्ज प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कुल 25GB डेटा ऑफरिंग है. इस प्लान की खूबी यह है कि इसमें रोजाना मिलनेवाले डेटा की कोई लिमिट नहीं होती है. यानी ग्राहक 25GB में से कितना भी डेटा किसी भी दिन खर्च कर सकते हैं. वहीं, इस प्लान से किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की जा सकती है. साथ ही, इस प्लान से ग्राहक 100 SMS भेज सकते हैं. इस प्लान में ग्राहक को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

249 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 56GB डेटा

रिलायंस जियो के फ्रीडम प्लान में शामिल 249 रुपये वाले प्लान में 28 दिन के लिए कुल 56GB डेटा मिलता है. यानी रोजाना 2GB डेटा. फ्रीडम प्लान के दूसरे पैक्स की तरह इस प्लान में भी किसी भी दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं. साथ ही, प्रतिदिन 100 फ्री SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. फेस्टिव सीजन के तहत इस प्लान में 20% JioMart महा-कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है.

Also Read: Jio Diwali Dhamaka: 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह रीचार्ज मिलेगा एकदम फ्री
JioMart Maha Cashback ऑफर भी

Reliance Jio के दोनों प्लान में केवल 2 रुपये का फर्क है, लेकिन डेटा बेनिफिट के मामले में यह फर्क लगभग दोगुना है. 247 रुपये वाले प्लान में सिर्फ 25GB डाटा मिलता है, वहीं सिर्फ दो रुपये ज्यादा देकर ग्राहक को 249 रुपये में 56GB डेटा मिलता है. वैलिडिटी की बात करें, तो इसमें केवल दो दिन का फर्क है. जियो का 247 रुपये वाला प्लान 30 दिन के लिए वैध है, जबकि 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. 247 रुपये वाले प्लान के साथ मिलनेवाले 25GB डेटा में आप हर दिन कितना भी डेटा खर्च कर सकते हैं. Reliance Jio के 249 रुपये वाले प्लान में 20% JioMart Maha Cashback ऑफर भी है.

Also Read: Jio, Airtel और Vi के ग्राहक महंगे रीचार्ज के लिए हो जाएं तैयार, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें