24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO News: 5G नेटवर्क के लिए जियो ने देश भर में लगाये एक लाख टावर, लेकिन एयरटेल से इस मामले में रह गई पीछे

रिलांयस जियो अपनी 5G नेटवर्क स्पीड को बेहतर करने के लिए देशभर में मोबाइल फोन टावर की संख्या बढ़ा रहा है. इसी क्रम में उसने 1,00,000 नये टावर लगाये हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Mukesh Ambani Company Reliance Jio : पूरे देश में 5जी नेटवर्क रोलआउट को लेकर रिलायंस जियो ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अभी देश के कई क्षेत्रों में इसका ट्रायल किया जा रहा है और अब एक नयी जानकारी सामने आयी है. देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5जी दूरसंचार नेटवर्क खड़ा करने के मकसद से देश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर लगाये हैं.

दूरसंचार विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, दूरसंचार टावर लगाने के मामले में जियो दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी से लगभग पांच गुना आगे है. दूरसंचार विभाग के नेशनल ईएमएफ पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किये हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किये हैं.

Also Read: JIO True 5G से 406 शहर हुए कनेक्ट, 41 नये शहरों में हुआ रोलआउट, जानिए सबसे पहले किन्हें मिलेगी यह सर्विस

बृहस्पतिवार को मौजूद स्थिति के अनुसार, प्रत्येक आधार स्टेशन के लिए जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं जबकि एयरटेल के पास दो सेल इकाइयां हैं. ज्यादा टावर और सेल इकाइयां होने से इंटरनेट की रफ्तार अधिक रहती है. ऊकला की गत 28 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो के इंटरनेट की सर्वाधिक गति 506 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) आंकी गई, जबकि एयरटेल 268 एमबीपीएस की अधिकतम गति के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

5G नेटवर्क विस्तार करने में एयरटेल आगे

एयरटेल ने 5G नेटवर्क विस्तार के मामले में जियो को पीछे छोड़ दिया है. एयरटेल ने हाल ही में 235 अन्य शहरों नें 5G नेटवर्क विस्तार किया और इस तरह कुल 500 शहरों में एयरटेल का नेटवर्क फैल गया. वहीं, जियो 5G ट्रू नेटवर्क 406 शहरों में मौजूद है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें