19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio लेकर आया ‘Roam More’ प्रीपेड प्लान, कीमत 1499 रुपये से शुरू

Reliance Jio Roam More Prepaid Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए Roam More प्रीपेड प्लांस लॉन्च किया है. इन प्लान्स की कीमत 1,499 रुपये से शुरू होती है.

Reliance Jio Roam More Prepaid Plans: रिलायंस जियो की 46वीं वार्षिक आम मीट (AGM) का आयोजन 28 अगस्त को किया गया. इस इवेंट में कंपनी के चेयमैन मुकेश अंबानी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने कंपनी के फ्यूचर प्लान से जुड़ी घोषणाओं को लेकर कई नए गैजेट्स को भी दुनिया के सामने पेश किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 3 नये पॉकेट फ़्रेंडली प्रीपेड प्लान लाने का ऐलान भी कर दिया. सामने आई जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने प्रीपेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स को दुनिया के सामने पेश किया है जिनकी कीमत 1,499 रुपये से शुरू होती है. शायद आपको यह बात न पता हो कि जियो रोम मोर प्रीपैड प्लान्स को कंपनी ने एजीएम की बैठक से पहले ही ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया था. बता दें जियो के नवीनतम इंटरनेशनल प्लान में यूजर्स को ज्यादा डेटा और कॉलिंग मिनट्स दिए जा रहे हैं और यह प्लान्स 44 देशों में उपलब्ध है.

रिलायंस जियो इंटरनेशनल रोम मोर प्लान 

रिलायंस जियो के सबसे सस्ते प्लान की कीमत कंपनी ने 1,499 रुपये रखी है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 150 मिनट्स की कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडीटी मिल जाती है. केवल यहीं नहीं इस प्लान के साथ ग्राहकों को 1GB डेटा भी दी जा रही है. हालांकि, यूजर्स से हर इनकमिंग कॉल के लिए कंपनी पैसे वसूलेगी.

जियो का 3,999 रुपये वाला प्लान 

अगर आप अपने लिए एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें आपको फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा मिल जाए तो इसकेक लिए आप 3,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को खरीद सकते हैं, इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको 250 मिनट्स कॉलिंग, 100 एसएमएस और 4 GB डेटा की सुविधा मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 30 दिनों की वैलीडिटी मल जाती है.

जियो का 5,999 रुपये वाला प्लान

कंपनी के तरफ से पेश किए गए सभी रिचार्ज प्लान्स में से यह सबसे महंगा प्लान है. इस प्लान की कीमत कंपनी ने 5,999 रुपये रखी है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 400 मिनट्स फ्री इनकमिंग कॉल्स, 500 एसएमएस और 6 GB डेटा की सुविधा मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर भी ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है.

कुछ गौर करने लायक बातें

इन सभी से अगर आप रिचार्ज करते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का पता होना भी बेहद जरूरी है. जानकारी के लिए बता दें जियो के सभी इंटरनेशनल रोमिंग प्लान में जो इनकमिंग टेक्स्ट मैसेज हैं वे फ्री हैं. मामले पर बात करते हुए जियो ने बताया कि प्लान के साथ मिलने वाले डेटा बेनेफिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड को घटाकर 64Kbps कर दिया जाएगा. केवल यहीं नहीं यूजर्स Standard PayGo दरों के हिसाब से चार्ज देकर हाई स्पीड डेटा से रिचार्ज करा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो के इन सभी प्लान में इनकमिंग और आउटगोइन वॉयस कॉल्स की कीमतें अलग-अलग देशों में अलग-अलग होगी. केवल यहीं नहीं, लोकेशन और इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क के हिसाब से इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज भी लागू किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें