Reliance Jio का नया धमाकेदार प्लान, सिर्फ एक रिचार्ज में पाएं 252 दिनों की वैलिडिटी और डेली 2.5GB डेटा

साल 2023 बस आने ही वाला है हुए इसी बीच Reliance Jio ने अपने एक नये प्लान की घोषणा कर दी है. इस प्लान में यूजर्स को 252 दिनों की वैलिडिटी और प्रतिदिन के हिसाब से 2.5GB डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है. चलिए Jio के इस नये प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | December 24, 2022 12:14 PM

Reliance Jio New Year Plan: रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद है. इन प्लान्स में से यूजर्स अपने जरुरत और बजट के हिसाब से किसी भी प्लान को चुन सकते हैं. बात चाहे लॉन्ग टर्म प्लान्स की हो या फिर शॉर्ट टर्म प्लान्स की यूजर्स के पास हर तरह के ऑप्शंस मौजूद हैं. कुछ ही दिनों के अंदर नया साल 2023 आने वाला है और इस नये साल के अवसर पर रिलायंस जियो ने अपने पोर्टफोलियो पर एक नया प्लान जोड़ा है. इस प्लान की कीमत कंपनी ने 2,023 रुपये रखी है और इसमें यूजर्स को लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड बेनिफिट्स भी मिलते हैं. अगर आप Jio के इस प्लान से रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं तो पहले इसमें मिलने वाले फायदों के बारे में जान लें.

Reliance Jio 2,023 Plan Benefits

रिलायंस जियो के इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की अगर बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे 252 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान से एक बार रिचार्ज कराने पर आप 252 दिनों तक रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. बता दें इस प्लान से रिचार्ज कराने पर कंपनी आपको रोजाना के हिसाब से 2.5GB डेटा मुहैय्या कराती है. टोटल डेटा बेनिफिट्स की अगर बात करें तो इस प्लान में आपको कंपनी के तरफ से 630GB डेटा की सुविधा दी जाएगी. केवल यही नहीं इस प्लान के साथ रोजाना के हिसाब से 100 फ्री SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाएगी. बता दें एक बार आपका डेली डेटा का कोटा खत्म हो जाए तो इंटरनेट की स्पीड 64KBPS पर गिर जाएगी.

Reliance Jio 2,023 Plan Free Subscriptions

रिलायंस जियो के 2023 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों के कंपनी की तरफ से JioTV, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Security जैसे ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी की तरफ से पेश किये गए इस प्लान को कभी भी पोर्टफोलियो से हटाया जा सकता है इसलिए अगर आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो My Jio ऐप, Jio के ऑफिशियल वेबसाइट या फिर Google Pay और PhonePe जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से इस प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version