Loading election data...

JIO के सस्ते लैपटॉप JioBook के बारे में आया बड़ा अपडेट, लाॅन्चिंग जल्द

Reliance Jio Laptop JioBook: रिलायंस जियो का सस्ता लैपटॉप जियोबुक लॉन्च के बाद शाओमी, डेल, लेनोवो और इस सेगमेंट के अन्य लैपटॉप्स को टक्कर देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 11:47 AM

Reliance Jio Laptop: रिलायंस जियो का सस्ता लैपटॉप JioBook पिछले कुछ समय से चर्चा में है. इस किफायती लैपटॉप (Affordable Laptop) से जुड़े कई लीक्स पहले ही सामने आ चुके हैं और अब भी काफी जानकारी सामने आना बाकी है. जियो लैपटॉप (Jio Laptop) की कीमत काफी किफायती (cheap laptop) होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद यह शाओमी (Xiaomi Laptop), डेल (Dell Laptop), लेनोवो (Lenovo Laptop) और इस सेगमेंट के अन्य लैपटॉप्स को टक्कर देगा.

Windows 10 OS पर काम करेगा!

हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, अब JioBook लैपटॉप को हार्डवेयर की मंजूरी मिल गई है, जिससे पता चलता है कि यह जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है. रिपोर्ट की मानें, तो यह लैपटॉप आउट-ऑफ-द-बॉक्स Windows 10 OS पर काम करेगा और इसका प्रोडक्ट ID: 400830078 है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विंडोज 11 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

Also Read: Reliance Jio का सस्ता लैपटॉप JioBook कब होगा लॉन्च?
Jiobook कब तक होगा लॉन्च?

रिलायंस जियो के किफायती लैपटॉप के बारे में सामने आ रही लीक्स की मानें, तो इसे 2022 के अंत तक उतारा जा सकता है. माना जा रहा है कि इस छोटे लैपटॉप को 2 जीबी रैम और मीडियाटेक MT8788 चिपसेट के साथ लाया जाएगा. फिलहाल लैपटॉप के अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल, कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी

JioPhone Next की तरह JioBook Laptop की भी कीमत काफी कम होगी. लिस्टिंग ने यह कंफर्म किया है कि इस लैपटॉप में AMD या इंटेल के x86 प्रॉसेसर्स नहीं बल्कि ARM प्रॉसेसर मिलेगा. JioBook Laptop के बारे में आ रही इन खबरों की फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती है क्योंकि मुकेश अंबानी की कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर नहीं किया है. अब देखना यह है कि जियो कब तक इस लैपटॉप के बारे में अाधिकारिक जानकारी देता है.

Also Read: Reliance Jio कर रही 6G की तैयारी, 5G से 100 गुना ज्यादा होगी स्पीड

Next Article

Exit mobile version