19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp का क्लोन ले आया JIO; जानिए कितना अलग, कितना खास है JioChat

Reliance Jio launch Jiochat, JioChat, jiochat whatsapp, Zoom, whatsapp clone app, whatsapp clone, WhatsApp, reliance jio: ​टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने के बाद रिलायंस जियो इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस कर रही है. कंपनी ने हाल ही में Zoom ऐप की तरह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet पेश किया था.

Reliance Jio launch Jiochat, Whatsapp, Zoom: ​टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने के बाद रिलायंस जियो इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस कर रही है. कंपनी ने हाल ही में Zoom ऐप की तरह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet पेश किया था.

अब कंपनी ने इंस्टैंट मैसेंजर WhatsApp जैसा प्लेटफॉर्म पेश किया है. इसे नाम दिया है- JioChat. कंपनी ने जियो चैट ऐप को नया लुक दिया है, जिसका यूजर इंटरफेस बिलकुल व्हाट्सऐप की तरह है.

यहां बता दें कि जियो चैट कंपनी का काफी पुराना ऐप है. प्ले स्टोर पर इस ऐप को अब तक 5 करोड़ डाउनलोड्स मिल चुके हैं. कंपनी ने हाल ही में इसके लुक में बदलाव किया, जिसके बाद यह काफी हद तक व्हाट्सऐप जैसा दिखने लगा है.

Also Read: Jio लाया 49 और 69 रुपये के नये प्लान, फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स

WhatsApp और JioChat दोनों ऐप्स एकबारगी एक जैसे नजर आते हैं. दोनों की कलर स्कीम, प्रोडक्ट नेम की प्लेसमेंट, सर्च, कैमरा आइकॉन और चैट, स्टेटस टैब तक सब कुछ एक जैसा ही है. हालांकि जियोचैट में स्टेटस को स्टोरीज का नाम दिया गया है.

थोड़ा सा अंतर करने के लिए जियो चैट में चैनल्स नाम का एक एक्स्ट्रा फीचर दिया गया है और कॉल्स टैब की जगह कॉल्स का आइकॉन दिया गया है.

Also Read: Jio के इन प्लान्स में मिलता है 1.5 GB डेली डेटा; जानें कीमत, वैलिडिटी और बाकी डिटेल

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें