Jio True 5G: जियो ने गुजरात के सभी डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स में शुरू की 5जी सेवाएं

रिलायंस जियो काफी तेजी से देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. आज Jio ने गुजरात के 33 जिला मुख्यालयों में अपने ट्रू 5G कवरेज का विस्तार करते हुए एक काफी बड़ा और अहम कदम उठाया है. जानकारी के लिए बता दें गुजरात 100% जिला मुख्यालयों में Jio True 5G कवरेज देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.

By Agency | November 25, 2022 9:47 PM
an image

Jio True 5G: दूरसंचार कंपनी जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में प्रायोगिक चरण के तहत 5G सेवाएं शुरू की हैं. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसके सभी जिला मुख्यालयों में 5G सेवा शुरू हो चुकी है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में ‘True-5G’ सेवा शुरू कर दी है जिसके साथ ही गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालयों में जियो का True 5G कवरेज है. समाज बना पाएंगे.”

गुजरात महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यह रिलायंस की जन्मभूमि है.” जियो अपने उपभोक्ताओं को 5G सेवा देने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रही है. राज्य में इस सेवा की शुरुआत कंपनी की ‘True-5G’ पहल से हुई है जिसका नाम है ‘एजुकेशन फॉर ऑल’. इस पहल के तहत रिलायंस फाउंडेशन और जियो मिलकर गुजरात के 100 स्कूलों का डिजिटलीकरण करेंगे.

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालय हमारे True 5G नेटवर्क से जुड़े हैं. हम इस प्रौद्योगिकी की वास्तविक ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि यह किस तरह अरबों लोगों की जिंदगियों को प्रभावित करती है.” उन्होंने कहा, ‘‘5G भारत के प्रत्येक नागरिक, हर घर और हर कारोबार तक पहुंचना चाहिए. तभी हम उत्पादन, आय और जीवनयापन के मानक में वृद्धि कर सकेंगे और देश में समृद्ध और समावेशी समाज बना पाएंगे.

Exit mobile version