Reliance Jio ने दिया झटका, 480 रुपये तक महंगे हुए रीचार्ज प्लान, देखें नया रेट चार्ट

Jio Prepaid Plans Price Hike: रिलायंस जियो ने एक दिसंबर से अपनी प्रीपेड सेवाओं की शुल्क दरों में 21 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. कंपनी ने बताया है कि शुल्क वृद्धि का यह फैसला जियोफोन प्लान, अनलिमिड प्लान और डेटा ऐड-ऑन पर लागू होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 11:07 AM

Jio Prepaid Plans Price Hike: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अभी अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नयी दरें 1 दिसंबर से प्रभावी है. प्रीपेड टैरिफ दरों में इस वृद्धि के साथ, जियो प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी. टैरिफ दरों में वृद्धि का यह फैसला एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vodafone Idea) दोनों द्वारा अपने प्रीपेड टैरिफ दरों में वृद्धि की घोषणा के बाद लागू किया गया है.

Reliance jio ने दिया झटका, 480 रुपये तक महंगे हुए रीचार्ज प्लान, देखें नया रेट चार्ट 2

देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने एक दिसंबर से अपनी प्रीपेड सेवाओं की शुल्क दरों में 21 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की रविवार को घोषणा की. कंपनी ने बताया है कि शुल्क वृद्धि का यह फैसला जियोफोन प्लान, अनलिमिड प्लान और डेटा ऐड-ऑन पर लागू होगा. इन पर शुल्क वृद्धि 19.6 प्रतिशत से लेकर 21.3 प्रतिशत तक की गई है.

Also Read: Airtel और Vi ने नंबर पोर्टेबिलिटी में लगाया अड़ंगा, 2G ग्राहकों को रोकने की कोशिश

जियो के पहले भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया भी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा चुकी हैं. उन्होंने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए शुल्क दरें 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. जियो ने अपने बयान में कहा, एक टिकाऊ दूरसंचार उद्योग की मजबूती की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप जियो अपनी नयी अनलिमिटेड योजनाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा करती है. ये योजनाएं उद्योग में सबसे अच्छा मूल्य देंगी.

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के इस बयान के मुताबिक, कंपनी निम्नतम दरों पर सबसे गुणवत्ता वाली सेवा देने के वादे के अनुरूप जियो उपभोक्ताओं को लाभान्वित करना जारी रखेगी. जियो की अनलिमिटेड योजनाओं की नयी शुल्क दरें एक दिसंबर से प्रभावी होंगी. जियो के मौजूदा टचप्वाइंट और चैनलों के माध्यम से इन्हें सक्रिय किया जा सकता है.

Also Read: Good News: एयरटेल के इन रीचार्ज प्लान्स में मिलेगा रोजाना 500MB फ्री डेटा

Next Article

Exit mobile version