Reliance Jio Recharge : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 799 रुपये का नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च (Jio 799 Plan Launch) किया है. देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी इस खास प्लान में यूजर को कुल 112 जीबी डेटा ऑफर कर रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, यह प्लान डेली 100 SMS ऑफरिंग के साथ आता है. दूसरे बेनिफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो सिक्योरिटी की मुफ्त सुविधा दी जा रही है.
जियो का 799 वाला प्लान क्या देगा?
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 799 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्रीपेड पैक में यूजर को डेली 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा डेली 100 SMS भी दिये जाते हैं. ऐप्स की बात की जाए, तो जियो के इस प्लान में जियो यूजर्स को डिज्नी+हॉटस्टार, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड की सुविधा मिलती है.
जियो का सबसे ज्यादा डेटा वाला प्लान
जियो का सबसे ज्यादा डेटा देने वाला प्लान 4199 रुपये में आता है. इस रीचार्ज पैक में 1095GB डेटा मिलता है. जियो के इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता है. प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है. जियो के इस प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही कंपनी Jio TV, Jio Cinema और Jio Security जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है.
Also Read: JIO को जोरदार झटका, प्लान महंगे होने के बाद महीनेभर में करोड़ों ग्राहकों ने कहा बाय-बाय