16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio ने लॉन्च किये 2GB तक डेली डेटा वाले नये प्लान, मिलेंगे ये खास बेनिफिट्स

new jio recharge plans 2023 - 28 दिनों से 84 दिनों की वैधता वाले इन नये 'जियो सावन प्रो' सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत 269 रुपये से होती है. 'जियो सावन प्रो' सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा नये और पुराने दोनों तरह के प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं.

  • ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन के साथ जियो ने लॉन्च किये नये प्लान

  • 269 से 789 रुपये तक के 5 नये प्लान लॉन्च

  • अनलिमिटेड JioTunes, अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो

  • प्लान्स के साथ 1.5 से 2 जीबी तक प्रतिदिन डेटा मिलेगा

  • नये और पुराने, दोनों तरह के ग्राहक जियो सावन प्रो को सब्सक्राइब कर सकेंगे

Jio New Recharge Plans 2023 : रिलायंस जियो ने म्यूजिक लवर्स के लिए ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन वाले बंडल प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं. जियो के नये प्लान्स ग्राहकों की मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सब्सक्रिप्शन की जरूरतों को पूरा करेगा. ‘जियो सावन प्रो’ के सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहक को अनलिमिटेड JioTunes, अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो मिलेगा और वो भी ब्रेक फ्री यानी बिना किसी विज्ञापन के. बताते चलें कि जियो सावन का सब्सक्रिप्शन 99 रु प्रतिमाह में मिलता है.

Jio 1.5GB Daily Data Plans / Jio 2GB Daily Data Plans

1.5 से 2 जीबी तक डेटा प्रतिदिन

28 दिनों से 84 दिनों की वैधता वाले इन नये ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत 269 रुपये से होती है. 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा और 28 दिनों की वैधता वाला प्लान 269 रुपये में मिलेगा, वहीं 56 दिनों की वैधता के साथ यही प्लान ग्राहक को 529 रुपये का पड़ेगा. अगर ग्राहक समान प्लान में 84 दिनों की वैधता चाहता है तो उसे 739 रुपये चुकाने होंगे. प्रतिदिन 2जीबी डेटा वाला ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन प्लान 56 और 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. 56 दिनों की वैधता वाले प्लान के लिए ग्राहक को 589 और 84 दिनों वाले के लिए 789 रुपये चुकाने होंगे.

Also Read: Jio का सस्ता रिचार्ज! 91 रुपये में 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी
How To Download & Sign-In Jio-Saavn App ?

जियो-सावन ऐप डाउनलोड कर साइन-इन करें

‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा नये और पुराने दोनों तरह के प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं. सक्रिय रिचार्ज प्लान वाले ग्राहक जियो-सावन पर स्विच कर सकेंगे. प्लान रिचार्ज के बाद यूजर्स को जियो-सावन ऐप डाउनलोड कर साइन-इन करना होगा. ग्राहक आसानी से ऐप सेटिंग में अपनी पसंदीदा संगीत भाषा को सेट कर सकते हैं और अपने सब्सक्रिप्शन विवरण को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

How to activate and use JioSaavn Pro subscription?

‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन को कैसे एक्टिवेट और इस्तेमाल करें-

1. MyJio, Jio.com, TPA या जियो स्टोर से जियो-सावन बंडल प्लान रिचार्ज करें

2. JioSaavn ऐप को उसी Jio मोबाइल नंबर से डाउनलोड और साइन-इन करें जिस पर JioSaavn Pro बंडल्ड रिचार्ज किया गया है

3. JioSaavn pro का आनंद लें क्योंकि सब्सक्रिप्शन अपने आप एक्टिव हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें