JIO यूजर्स को बड़ी राहत, इस ऑफर के साथ सस्ता पड़ेगा महंगा रीचार्ज
Reliance Jio Cashback Offer: जियो अपने तीन प्लान पर बंपर कैशबैक दे रहा है. इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत Rs 299, Rs 666 और Rs 719 है. इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों से लेकर 84 दिनों तक है.
Reliance Jio ने भले ही अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिये हों, लेकिन महंगाई के दौर में कंपनी ने अपने ग्राहकों को थोड़ी राहत देने की काेशिश भी की है. अब जियो अपने तीन प्लान पर बंपर कैशबैक दे रहा है. इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत Rs 299, Rs 666 और Rs 719 है. इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों से लेकर 84 दिनों तक है. आइए जानें इन प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलते हैं-
Jio Rs 299 Plan Benefits
Rs 299 के Jio प्रीपेड प्लान में 2GB दैनिक हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS संदेश की सुविधा, 28 दिनों की वैधता के साथ दी जाती है. यह प्लान 20 प्रतिशत JioMart कैशबैक और JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स के सब्सक्रिप्शन बेनिफिट के साथ आता है.
Also Read: JIO ने लॉन्च किये पांच नये प्लान, फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप
Jio Rs 666 Plan Benefits
Rs 666 का Jio प्रीपेड पैक 84 दिनों की वैधता के लिए 1.5GB दैनिक हाई स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 SMS संदेश, असीमित वॉयस कॉलिंग के साथ आता है. यह प्लान 20 प्रतिशत JioMart कैशबैक और JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स के सब्सक्रिप्शन बेनिफिट के साथ आता है.
Jio Rs 719 Plan Benefits
84 दिनों की वैलिडिटी वाला Rs 719 का जियो प्रीपेड प्लान हाई स्पीड पर 2GB डेली डेटा के साथ आता है. यह लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड 64Kbps तक सीमित हो जाती है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS संदेश भी मिलते हैं. इस प्लान में 20 प्रतिशत JioMart कैशबैक और JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट मिलता है.
Also Read: JIO ने उतारा 152 रुपये वाला धांसू प्लान, मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स
Jio Recharge Cashback Offer
रिलायंस जियो के 299, 666 और 719 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर मिलनेवाले कैशबैक का इस्तेमाल सभी रिलायंस रिटेल स्टोर और ऑनलाइन चैनलों से सामान और सेवाएं खरीदने के लिए किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि एक ग्राहक हर दिन 200 रुपये के कैशबैक तक के लिए पात्र है. इसमें Jio Recharge, JioMart, Reliance Smart, Ajio, Reliance Trends, Reliance Digital, Netmeds सहित कई अन्य प्लैटफॉर्म्स शामिल हैं.
Also Read: JIO का सबसे सस्ता प्लान आया, जानें कीमत और फायदों की डीटेल