13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioFiber के प्लान में अब मिलेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, लॉन्च हुआ एंटरटेनमेंट बोनांजा

जियोफाइबर के 399 रुपये और 699 रुपये के प्लान्स बेसिक इंटरनेट प्लान्स थे, जिनमें 30 और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती थी. अब रिलायंस जियो ने इन प्लान्स के साथ एंटरटेनमेंट परोसने का ऐलान किया है.

  • सेट टॉप बॉक्स, इंटरनेट होम गेटवे और इंस्टालेशन – सब कुछ मुफ्त

  • 100 से 200 रुपये अतिरिक्त में मिलेंगे कई OTT एंटरटेनमेंट ऐप

  • नये और मौजूदा जियोफाइबर ग्राहकों के लिए उपलब्ध

JioFiber Plan: टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने जियोफाइबर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 22 अप्रैल से एंटरटेनमेंट बोनांजा लॉन्च करने की घोषणा की है. दरअसल जियोफाइबर के 399 रुपये और 699 रुपये के प्लान्स बेसिक इंटरनेट प्लान्स थे, जिनमें 30 और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती थी. अब रिलायंस जियो ने इन प्लान्स के साथ एंटरटेनमेंट परोसने का ऐलान किया है. इन नये प्लान्स का फायदा नये और मौजूदा, दोनों ग्राहक उठा सकते हैं.

घोषणा के मुताबिक, यूजर्स 399 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान के साथ 100 या 200 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान करके 14 ओटीटी ऐप्स का मजा उठा पाएंगे. 100 रुपये अतिरिक्त देकर ग्राहक जियो के एंटरटेनमेंट प्लान का लाभ ले सकेंगे, जिसमें उन्हें 6 एंटरटेनमेंट OTT ऐप मिलेंगे. 200 रुपये के एंटेरटेनमेंट प्लस प्लान में 14 ऐप शामिल किये गए हैं.

Also Read: JioFiber: घर बैठे ऐसे पाएं जियो फाइबर कनेक्शन, जानें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका

14 ऐप्स में डिज्नी+ हॉटस्टार, Zee5, Sonyliv, Voot, Sunnxt, Discovery+, Hoichoi, Altbalaji, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids, JioCinema शामिल हैं. जियोफाइबर से एक समय में की डिवाइस जोड़े जा सकते हैं. ऐसे में ग्राहक मोबाइल और टीवी दोनों पर इन ऐप्स के मनोरंजक कार्यक्रम देख सकेंगे.

एंटरटेनमेंट बोनांजा के तहत कंपनी ने अपने नये पोस्टपेड यूजर्स के लिए एंट्री कॉस्ट शून्य कर दी है. यूजर्स को करीब 10 हजार रुपये कीमत की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी, जिनमें इंटरनेट बॉक्स (गेटवे राउटर), सेट टॉप बॉक्स और इंस्टाॅलेशन चार्ज शामिल है. लेकिन इसके लिए ग्राहक को जियोफाइबर पोस्टपेड कनेक्शन का प्लान लेना होगा.

Also Read: JioFiber का सबसे सस्ता प्लान : सिर्फ 399 रुपये में यूजर्स को मिलते हैं इतने सारे बेनिफिट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें