Loading election data...

Reliance Jio News: जियो की बादशाहत बरकरार, इस महीने जोड़े 65 लाख यूजर्स

Reliance Jio News: रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्चिंग के पांच साल के भीतर 44 करोड़ 32 लाख ग्राहक जोड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले कोई भी कंपनी 44 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा नहीं छू सकी थी. ट्राई के मुताबिक, जुलाई 2021 में जियो ने 65 लाख से अधिक ग्राहक जोड़ कर यह मुकाम हासिल किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 6:42 PM
  • जियो के कुल कनेक्शन 44 करोड़ 32 लाख से अधिक हुए

  • वोडा-आइडिया के करीब 14 लाख कनेक्शन घटे, एयरटेल के 19 लाख बढ़े

  • देश का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 118 करोड़ 68 लाख हुआ

Reliance Jio News: रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्चिंग के पांच साल के भीतर 44 करोड़ 32 लाख ग्राहक जोड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. भारतीय दूरसचांर के इतिहास में इससे पहले कोई भी कंपनी 44 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा नहीं छू सकी थी. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2021 में रिलायंस जियो ने 65 लाख से अधिक ग्राहक जोड़ कर यह मुकाम हासिल किया.

देश की दिग्गज कंपनी वोडा-आइडिया यानी वीआई को जुलाई माह में एक बार फिर भारी नुकासान हुआ है. जून के मुकाबले जुलाई में 14 लाख 30 हजार ग्राहक वोडा-आइडिया का नेटवर्क छोड़ कर चले गए. करीब 27 करोड़ यूजर्स के साथ वह मार्केट में तीसरे नंबर पर है. यूजर्स के मामले में भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर काबिज है. एयरटेल ने जुलाई में 19 लाख 42 हजार के करीब यूजर्स जोड़े हैं. एयरटेल के कुल यूजर्स की तादाद जुलाई में 35 करोड़ 40 लाख के करीब रही.

Also Read: JIO के सस्ते और महंगे रिचार्ज प्लान्स की पूरी लिस्ट, आपके लिए कौन सा पैक है बेस्ट?

रिलायंस जियो दिवाली पर नया 4जी स्मार्टफोन- जियोफोन नेक्सट लॉन्च करने जा रही है. जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग के बाद, कंपनी को ग्राहकों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि जियो का नया 4जी स्मार्टफोन, वोडा-आइडिया और एयरटेल के 2जी ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकता है.

वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन मार्केट में रिलायंस जियो 37.34 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है. भारती एयरटेल 29.83% और वोडाफोन आइडिया 22.91 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं. 9.64 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बीएसएनएल चौथे स्स्थान पर है.

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में कुल मोबाइल कनेक्शन में इजाफा हुआ है. जून के मुकाबले जुलाई में करीब 60 लाख नये कनेक्शन जुड़े हैं. रूरल सब्सक्रिप्शन नंबर में भी करीब 22 लाख की बढ़ोतरी देखी गई. जून माह में ग्रामीण भारत में कुल कनेक्शन की संख्या 53 करोड़ 45 लाख से बढ़कर जुलाई में 53 करोड़ 67 लाख के करीब हो गई है. देश में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 118 करोड़ 68 लाख से अधिक हो गया है.

Also Read: Jio लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 75 रुपये में पाएं महीनेभर का डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Next Article

Exit mobile version