Reliance Jio New Recharge Plan: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की राह पर चलते हुए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 1 दिसंबर से अपने सभी प्रीपेड प्लान महंगे कर दिये हैं. नयी कीमतों के साथ कंपनी ने कई प्रीपेड प्लान्स से डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी खत्म कर दिया है. पहले कंपनी 5 प्लान पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रही थी, लेकिन अब यह सब्सक्रिप्शन एक ही प्लान पर मिलेगा. मार्केट में सबसे किफायती रीचार्ज ऑफर करने के लिए जानी जानेवाली जियो की तुलना में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन वीआई इंडिया दे रही है. वहीं, एयरटेल का प्लान भी जियो से सस्ता है.
1 दिसंबर को नयी दरें लागू होने से पहले जियो अपने कई प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा था. इन प्लान की कीमत 499 रुपये से शुरू थी. इसमें 549 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2599 रुपये वाले प्लान भी शामिल थे. नया टैरिफ आने के बाद जियो का डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान सबसे महंगा हो गया है.
Also Read: JIO ने लॉन्च किये पांच नये प्लान, फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप
कीमत बढ़ने के बाद अब जियो का सिर्फ एक ऐसा प्लान है, जिसमें कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस प्लान की कीमत 601 रुपये है. यह प्लान लेने के पर 12 महीनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सालभर के सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये है. ऐसे में 601 रुपये के प्लान में यह एकदम फ्री दिया जा रहा है.
रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा, 6GB डेटा अलग से दिया जाएगा. यह 6GB डेटा डेली लिमिट खत्म होने के बाद काम आयेगा. यह डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps पर हो जाएगी. इसके साथ ही, 100 SMS भेजने की सुविधा प्लान वैलिडिटी के दौरान हर दिन मिलेगी. इस प्लान में जियो के ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Also Read: Jio यूजर्स को बड़ी राहत, इस ऑफर के साथ सस्ता पड़ेगा महंगा रीचार्ज
सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान की कीमतों में बदलाव के बाद एयरटेल भी अब सिर्फ एक प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. 599 रुपये वाले इस प्लान में डेली 3GB डेटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. डेली 100 SMS भी दिये जाएंगे. इसके साथ 100 का फास्टैग कैशबैक भी मिलेगा.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन वाले सबसे ज्यादा प्लान अब वोडाफोन आइडिया के पास हैं. कंपनी के पास ऐसे चार प्लान हैं. इसमें सबसे सस्ता 501 रुपये वाला प्लान है. यह जियो और एयरटेल की तुलना में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन वाला सबसे सस्ता प्लान है. इसमें 28 दिन तक 3GB डेटा डेली मिलेगा. साथ ही, रोजाना 100 SMS का पैक भी मिलेगा. इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया का 701 रुपये और 901 रुपये वाला प्लान भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.