Loading election data...

Jio Recharge Offers: जियो रीचार्ज पर Rs 1000 की छूट, ऐसे पाएं Best Deal

Cheapest Jio Plans, Jio Recharge Offers: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को किफायती डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा देने वाले रीचार्ज प्लान ऑफर करती है. इसी बीच में जियो ग्राहकों के लिए एक नया रीचार्ज ऑफर आया है. इस ऑफर का फायदा 28 फरवरी 2021 तक उठाया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2021 11:43 AM

Cheapest Jio Plans, Jio Recharge Offers: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को किफायती डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा देने वाले रीचार्ज प्लान ऑफर करती है. इसी बीच में जियो ग्राहकों के लिए एक नया रीचार्ज ऑफर आया है. इस ऑफर का फायदा 28 फरवरी 2021 तक उठाया जा सकता है.

जियो के इस रीचार्ज ऑफर का फायदा जियो ऐप और जियो की वेबसाइट से रीचार्ज कराने पर नहीं, बल्कि पेटीएम, फोनपे, अमेजन जैसे पोर्टल्स के जरिये रीचार्ज कराने पर मिलेगा. जियो के ग्राहकों को इन प्लेटफॉर्म्स से रीचार्ज कराने पर कैशबैक और रिवार्ड ऑफर किये जा रहे हैं. जियो का रीचार्ज कहां कराने पर कितना बेनिफिट मिल रहा है, आइए जानें-

Jio Paytm Offer

डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म पेटीएम ने टेलीकॉम यूजर्स के लिए रीचार्ज ऑफर देने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है. नये Jio प्रीपेड यूजर्स को पहले, दूसरे और तीसरे रीचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक मिल सकता है. वहीं, पुराने ग्राहकों को 1,000 रुपये तक का रिवार्ड मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको पेटीएम से कम से कम 48 रुपये का जियो रीचार्ज करना होगा. रिवार्ड के रूप में आपको कूपन या स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग आदि में कर पाएंगे.

Also Read: Jio का सस्ता रिचार्ज : 150 रुपये से कम में मिलेगा 24GB डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ ये है बेनिफिट्स

Jio Amazon Offer

ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन भी रिलायंस जियो के रीचार्ज पर ऑफर लेकर आयी है. जियो के नये और मौजूदा, दोनों यूजर्स को 125 रुपये तक का अमेजन पे रिवार्ड दे रही है. अमेजन का कहना है कि इस रिवार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग या बिल भुगतान के लिए आप कर सकते हैं.

Jio PhonePe Offer

जियो यूजर्स को फोनपे से रीचार्ज कराने पर 140 रुपये तक का कैशबैक और साथ में 260 रुपये का स्क्रैच एंड विन रिवार्ड मिलेगा. 140 रुपये का कैशबैक दो भाग में मिलेगा. पहले रीचार्ज पर ग्राहकों को 80 रुपये का और दूसरे रीचार्ज पर 60 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं, पुराने या मौजूदा ग्राहकों को पहले रीचार्ज पर 120 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर यूपीआई आईडी से रिचार्ज कराने पर भी वैध होगा. PhonePe के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए न्यूनतम 125 रुपये का रीचार्ज करना होगा.

Also Read: Jio vs Airtel vs VI: 200 रुपये से सस्ते रीचार्ज में किसका प्लान है बेस्ट? यहां जानें

Jio Freecharge Offer

नये जियो यूजर्स को फ्रीचार्ज से रीचार्ज कराने पर 30 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं पुराने ग्राहकों को 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा. 30 रुपये का कैशबैक पाने के लिए JIO30 का कूपन कोड डालना होगा और 20 रुपये का रीचार्ज कराने के लिए JIO20 का कूपन कोड फीड करना होगा.

Jio MobiKwik Offer

रिलायंस जियो के प्रीपेड ग्राहकों को मोबिक्विक रीचार्ज पर कई ऑफर दे रहा है. पहला ऑफर मोबिक्विक 149 रुपये या इससे अधिक के रीचार्ज का UPI से पेमेंट करने पर दे रहा है. UPI रीचार्ज पर ग्राहकों को 5% का कैशबैक मिल रहा है, जिसमें अधिकतम कैशबैक 50 रुपये का है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए नये ग्राहकों को NJIO50 कोड डालना होगा. वहीं, मौजूदा ग्राहक JIO50P कोड के साथ 50 फीसदी (अधिकतम 100 रुपये) तक का कैशबैक मिलेगा.

Also Read: JIO का सबसे सस्ता प्लान, 100 रुपये में पाएं महीनेभर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा बेनिफिट्स

Next Article

Exit mobile version