-
जियो के पोर्टफोलियो में कई सस्ते रिचार्ज प्लान मौजूद हैं
-
1GB डेली डेटा प्लान्स की शुरुआत 149 रुपये से होती है
-
जियो रिचार्ज में फ्री कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी
Jio Recharge : अगर आप जियो का सस्ता रीचार्ज तलाश रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं सस्ते रीचार्ज प्लान्स की लिस्ट, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 1GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा, ये प्लान्स और भी कई बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती, और हर दिन 1 जीबी डेटा में आपका काम निकल जाता है तो ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आइए जल्दी से जान लेते हैं रोजाना 1 जीबी डेटा ऑफर करनेवाले रीचार्ज प्लान्स के बारे में-
Jio का 209 रुपये वाला जियो रीचार्ज प्लान
Jio का यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें 28 दिनों की वैलिडिटी चाहिए. इस प्लान में 1GB डेटा डेली मिलता है. इसका मतलब यह कि पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 28GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा, जियो सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट भी मिलता है. इसमें 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे. साथ ही, आपको जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस रीचार्ज के साथ Jio TV, Jio Cinema, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का ऐक्सेस भी मिलता है.
Also Read: Cheapest Jio Recharge: 200 रुपये से सस्ते जियो रीचार्ज में मिलेंगे ये फायदे
Jio का 179 रुपये वाला रीचार्ज प्लान
जियो के इस प्लान की कीमत पहले वाले से थोड़ी कम है. इसलिए इसमें यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. हालांकि, इसके अलावा सभी बेनिफिट्स आपको पहले वाले प्लान के ही मिलेंगे. जियो के इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी के लिए हर दिन 1GB डेटा मिलता है. इस तरह इसमें कुल 24GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली मिल रहा है. रीचार्ज के साथ यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का ऐक्सेस भी फ्री मिलेगा.
Jio का 149 रुपये वाला जियो रीचार्ज प्लान
जियो का यह प्लान सबसे किफायती 1GB डेली डेटा रीचार्ज ऑप्शन है. इसमें 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए हर रोज 1GB डेटा मिलता है. पूरे प्लान में जियो यूजर को कुल 20GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान में भी आपको Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड के फायदे मिलते हैं.
Also Read: JIO का सस्ता रीचार्ज दे रहा मजे से IPL देखने का मौका, साथ में डेटा-कॉलिंग भी