IPL के लिए JIO लाया 300 रुपये से सस्ता Cricket Plan, पाएं Disney+ Hotstar और 15GB डेटा

Reliance Jio IPL Plan: जियो ने आईपीएल शुरू होने से पहले एक स्पेशल Cricket Add-On Prepaid Plan लॉन्च किया है, जिससे आप सस्ते में IPL का मजा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में-

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 3:12 PM

Reliance Jio IPL Plan : आज, यानी 26 मार्च 2022 से क्रिकेट का कुंभ IPL शुरू हो रहा है. इस मौके पर Reliance Jio ने आईपीएल शुरू होने से पहले एक स्पेशल Cricket Add-On Prepaid Plan लॉन्च किया है, जिससे आप बड़े सस्ते में IPL का मजा उठा सकते हैं. आइए जल्दी से जान लेते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में और कौन इसका फायदा उठा सकता है-

Jio का 279 रुपये वाला नया प्लान क्या है? कौन उठा सकता है इसका लाभ?

आईपीएल 2022 के ठीक समय पर आया रिलायंस जियो का 279 रुपये का नया क्रिकेट ऐड-ऑन पैक डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया गया है. आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक वैध रहनेवाले इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन और टोटल 15GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा. इससे Jio यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन लेना नहीं पड़ेगा. बता दें कि 279 रुपये का नया प्लान चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है. आप MyJio के ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं कि यह प्लान आपके लिए उपलब्ध है या नहीं. यह भी जान लेना जरूरी है कि इस प्लान के साथ कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी.

Also Read: Reliance Jio के दो नये Recharge Plan लॉन्च, मिलेगा Disney+ Hotstar का Premium सब्सक्रिप्शन
Reliance Jio के सस्ते Disney+ Hotstar प्लान

रिलायंस जियो के 499 रुपये वाले क्रिकेट ऐड-ऑन प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा, इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Reliance Jio का 601 रुपये का प्लान हर रोज 3 जीबी डेटा ऑफर करता है. इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में भी Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिस पर आप आईपीएल देख सकेंगे. इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS का फायदा भी मिलेगा.

Also Read: IPL 2022 फ्री में कैसे और कहां देखें? जानें यहां
Also Read: IPL 2022: जानें कब, कहां, कैसे फ्री में देखें आईपीएल 2022 मैच की लाइवस्ट्रीमिंग

Next Article

Exit mobile version