सस्ते मोबाइल डाटा और कॉलिंग प्लान लाकर भारतीय टेलीकॉम मार्केट में भूचाल ला देनेवाली रिलायंस जियो एक बार फिर से बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही 2 से 3 हजार रुपये की कीमत के 4G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जियो अपना सब्सक्राइबर बेस का आंकड़ा 50 करोड़ तक जल्द से जल्द पहुंचाना चाहता है. पिछले साल अगस्त में हुई एन्युअल जनरल मीटिंग में भी कंपनी ने इस टारगेट का जिक्र किया था.
50 करोड़ के आंकड़े को छूने में जियो की सस्ते 4G स्मार्टफोन लाने की रणनीति बड़ी मददगार साबित हो सकती है. इस वक्त दूसरी कंपनियों के नेटवर्क पर 50 करोड़ से ज्यादा 2G यूजर्स हैं. जियो की नजर इन्हीं यूजर्स पर है. मालूम हो कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 37.5 करोड़ है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो मोबाइल बनाने वाली विदेशी और भारतीय कंपनियां रिलायंस जियो से इस बारे में बातचीत कर रही हैं. यह 2G ग्राहकों के लिए 4G सर्विस पर स्विच करने का शानदार मौका होगा.