12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio यूजर्स फ्री में देख पाएंगे IPL 2020, बस करना होगा इतना सा काम…

Jio, IPL 2020, IPL live streaming, Jio recharge plan, reliance jio plan detail, Reliance Jio plan, reliance jio ipl, reliance jio best recharge, reliance jio: रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स के लिए खुशखबरी है. खबर यह है कि स्टार इंडिया (Star India) और जियो (Jio) के बीच एक अग्रीमेंट हुआ है, जिसके तहत जियो यूजर्स को IPL 2020 का फ्री ऐक्सेस मिलेगा. कंपनी कुछ चुनिंदा प्लान्स पर फ्री आईपीएल ऐक्सेस देगी. वहीं, जियो फाइबर के भी कुछ प्लान्स में इस साल होने वाले आईपीएल को लाइव देखा जा सकेगा.

Jio, IPL 2020, IPL Live Streaming: रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स के लिए खुशखबरी है. खबर यह है कि स्टार इंडिया (Star India) और जियो (Jio) के बीच एक अग्रीमेंट हुआ है, जिसके तहत जियो यूजर्स को IPL 2020 का फ्री ऐक्सेस मिलेगा. कंपनी कुछ चुनिंदा प्लान्स पर फ्री आईपीएल ऐक्सेस देगी. वहीं, जियो फाइबर के भी कुछ प्लान्स में इस साल होने वाले आईपीएल को लाइव देखा जा सकेगा.

रिलायंस जियो दो रिचार्ज प्लान लेकर आयेगी, जिसके रिचार्ज पर यूजर्स फ्री में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. बताया जा रहा है कि जियो और स्टार इंडिया की एक डील पर पिछले लंबे समय से बातचीत चल रही थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील पर अब अंतिम मुहर लग गई है, जो Jio सब्सक्राइबर्स को फ्री में IPL 2020 ऐक्सेस करने की सुविधा देगा. इसके अलावा JioFiber, Jio हाई-स्पीड फाइबरनेट ब्रांड पर फ्री में IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध करायी जाएगी.

Also Read: Reliance JIO Offer: 141 रुपये में घर ले जाएं जियो का नया फोन, खूबियां हैं शानदार

रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो के 401 रुपये और 2599 रुपये वाले प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर यूजर आईपीएल 2020 को लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे. दोनों प्लान में स्ट्रीमिंग सर्विस का फ्री ऐक्सेस मिलता है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें