Reliance Jio लेकर आ रही सस्ता JioPhone 5G, मिलेंगी ये खूबियां

Reliance जल्द भारत में अपने पहले 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन का नाम कंपनी ने JioPhone 5G रखा है और इसकी कीमत भी भारत में 10 हजार रुपये के करीब होने की संभावना है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 6.5 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | September 27, 2022 4:15 PM
an image

JioPhone 5G Price and Specifications : करीब एक महीने पहले आयोजित किये गए AGM मीटिंग के दौरान रिलायंस ने दुनिया के सामने अपने नये प्रोडक्ट्स को पेश किया था. इन प्रोडक्ट्स में JioPhone 5G भी शामिल था. बता दें Reliance जल्द भारत में अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी कुछ जानकारी बाहर आ चुकी है और कुछ चीजों का पता चलना अभी भी बाकी है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर लॉन्च की जाएगी. बता दें कीमत भले ही कम हो लेकिन, इस स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर्स में किसी भी तरह की कमी नहीं की गयी है. आने वाले समय में अगर आप एक बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो JioPhone 5G को चेकआउट कर सकते हैं.

JioPhone 5G Specifications 

JioPhone 5G में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी एक बड़ा 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दे सकती है. यह एक IPS LCD डिस्प्ले होगी. बेहतर और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 480 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और 5G तकनीक को भी सपोर्ट करता है. परफॉरमेंस के लिहाज से यह एक मिड रेंज चिपसेट के केटेगरी में आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा और सेकेंडरी कैमरा 2MP का हो सकता है. इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. स्टोरेज की अगर बात करें इसमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है. बैटरी की अगर बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

JioPhone 5G Price

रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को कई साइज और वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत हर अलग वेरिएंट के लिए 8,000-12,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है.

Exit mobile version