14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G In India: बेंगलुरु और हैदराबाद में लॉन्च हुआ जियो का ट्रू 5जी

जियो अपनी ट्रू 5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके. जियो का कहना है कि ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर 500Mbps से 1Gbps के बीच स्पीड मिल रही है.

Jio True 5G In India: मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में जियो ट्रू5G सेवाओं के सफल बीटा-लॉन्च के बाद जियो ने बेंगलुरु और हैदराबाद में भी ट्रू 5G लॉन्च कर दिया है. यह दोनों ही शहर भारत के साइबर और डिजिटल हब माने जाते हैं. ट्रू5जी की असली परीक्षा इन्हीं शहरों में होगी.

अपना नेटवर्क मजबूत कर रहा जियो

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जियो ट्रू 5G पहले से ही छह शहरों में लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है. ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर जियो लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रहा है.

Also Read: Jio Vs Airtel Vs Vi: किसके पास है बेस्ट मंथली प्रीपेड रिचार्ज प्लान? जानें विस्तार से
Undefined
5g in india: बेंगलुरु और हैदराबाद में लॉन्च हुआ जियो का ट्रू 5जी 4

कितनी है स्पीड?

जियो अपनी ट्रू 5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके. जियो का कहना है कि ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर 500Mbps से 1Gbps के बीच स्पीड मिल रही है. ग्राहक डेटा का भी काफी अधिक मात्रा में उपयोग कर रहे हैं. कंपनी का दावा है कि यह भारत का एकमात्र ट्रू5जी नेटवर्क है और उसने अपने ट्रू 5जी नेटवर्क की कई खूबियां गिनायी हैं.

  1. स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर नेटवर्क, जिसकी 4G नेटवर्क पर निर्भरता शून्य है.

  2. 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण.

  3. कैरियर एग्रीगेशन तकनीक का उपयोग करके जियो इन 5G फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत ‘डेटा हाईवे’ तैयार करती है.

Undefined
5g in india: बेंगलुरु और हैदराबाद में लॉन्च हुआ जियो का ट्रू 5जी 5

जियो का वेलकम ऑफर

10 नवंबर से बेंगलुरु और हैदराबाद के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाना शुरू हो गया है. इस ऑफर में ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा.

Undefined
5g in india: बेंगलुरु और हैदराबाद में लॉन्च हुआ जियो का ट्रू 5जी 6
Also Read: Reliance Jio 5G: जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाईफाई हुआ लॉन्च, वेलकम-ऑफर की अवधि के दौरान मुफ्त मिलेगी सेवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें