Jio के इस प्लान में मिलेगा पूरे साल मुफ्त डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा

Jio के पास अपने यूजर्स के लिए हर तरह के पैक्स और ऑफर्स मौजूद हैं. जैसी जरूरत वैसा रीचार्ज. इस स्टोरी में हम आपको उन पैक्स के बारे में बताएँगे जो आपको सिर्फ एक रिचार्ज में साल भर का डाटा और कॉलिंग मुफ्त में देते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 1:16 PM
an image

जैसा की हम सभी जानते हैं कि Jio के पास हर तरह का रीचार्ज ऑप्शन मौजूद है. आपकी जैसी जरुरत वैसा रीचार्ज. आज के इस स्टोरी में हम आपको केवल उन पैक्स के बारे में बतातेंगे जो आपको पूरे साल तक का डाटा एक ही रीचार्ज में दे देते हैं. इससे बार-बार रीचार्ज कराने की झंझट से आपको छुटकारा मिल जाता है. Jio के पास साल भर के 3 रीचार्ज ऑप्शन मौजूद है. अगर आप भी ऐसे ही किसी रीचार्ज की तलाश में थे तो यह स्टोरी आप ही के लिए है.

Jio का 2,545 रुपये का प्लान

Jio के साल भर के रीचार्ज प्लान में सबसे काम में आपको 2545 रुपये का रीचार्ज कराने का ऑप्शन मिलता है. इस रीचार्ज में आपको 365 दिनों की तो वैलिडिटी नहीं मिलती लेकिन, इसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान में आपको प्रतिदिन का 1.5gb डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन का 100SMS मिलता है. प्लान से रीचार्ज कराने पर आपको Jio के कुछ ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल जाते हैं. इन ऐप्स में Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन शामिल है.

Jio का 2,879 रुपये का प्लान

इस रीचार्ज में आपको पूरे 365 दिनों का रीचार्ज मिल जाता है. इसमें आपको प्रतिदिन 2gb डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त मिलता है. इस प्लान में आपको कई Jio के सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलते हैं. इन ऐप्स में Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन शामिल है.

Jio का 2,999 का प्लान

इस प्लान में आपको प्रतिदिन का 2.5gb डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, और 100 SMS मुफ्त मिलता है. इस रीचार्ज में Jio ने अपने कस्टमर्स को Disney+Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मुफ्त में दिया है. बाकि सभी रीचार्ज की तरह इस प्लान में भी आपको JioTV, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio सिक्योरिटी मुफ्त में मिलते हैं.

Exit mobile version