JioBook Laptop 2023: दमदार फीचर्स वाले जियो के सस्ते लैपटॉप की लॉन्चिंग आज, कीमत होगी 20 हजार रुपये से कम !
JioBook Laptop 2023: ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जियोबुक 2023 को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं. जियो बुक के प्रॉसेसर से लेकर डिवाइस के वजन तक की जो डीटेल्स जारी की गईं हैं, उनके अनुसार जियो बुक को ऑक्टाकोर प्रॉसेसर के साथ लॉन्च किया जा रहा है.
JioBook Laptop 2023 Launch : रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए जियोबुक (JioBook) आज लॉन्च करने जा रहा है. खबरों की मानें, तो मार्केट में जियो बुक की एंट्री एक ऐसे 4G लैपटॉप के रूप में होने जा रही है, जिसकी कीमत एक स्मार्टफोन से भी कम होगी.
ई-कॉमर्स साइट अमेजन अमेजन पर भी जियोबुक लैपटॉप के आने की जानकारी दी गई है. यही नहीं, नये लैपटॉप को लेकर अमेजन पर बने एक माइक्रोसाइट पर यूजर को अपकमिंग लैपटॉप के लॉन्च होने पर ‘नोटिफाई मी’ का बटन भी दिया गया है.
JioBook 2023 में मिलेंगी ये खूबियां
ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जियोबुक 2023 को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं. जियो बुक के प्रॉसेसर से लेकर डिवाइस के वजन तक की जो डीटेल्स जारी की गईं हैं, उनके अनुसार जियो बुक को ऑक्टाकोर प्रॉसेसर के साथ लॉन्च किया जा रहा है. नये लैपटॉप के वजन की बात करें, तो यह 1 किलोग्राम से होगा. इसका वजन 990 ग्राम होगा.
जियो बुक लैपटॉप की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह डिवाइस पूरा दिन चलने वाली बैटरी के साथ लाया जा रहा है. इसके साथ ही, यह डिवाइस इंटरनेट कनेक्टिविटी के तौर पर 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. जियोबुक JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. यूजर को इस डिवाइस में कुछ प्री-लोडेड ऐप्स भी मिलेंगे. जियो बुक को यूजर दो कलर ऑप्शंस, ब्लू और ग्रे में खरीद पाएंगे.
Also Read: Jio Bharat Phone: कहां कैसे और कितने में मिलेगा जियो का सबसे सस्ता 4G फोन?JioBook 2023 की कीमत कितनी होगी?
रिलायंस जियोबुक को लेकर रिपोर्ट्स हैं कि रिलायंस जियो का नया लैपटॉप 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि रिलायंस जियोबुक को बीते साल अक्टूबर में ही मार्केट में पेश कर चुकी है. ऐसे में नये डिवाइस को लेकर यूजर्स की एक्सपेक्टेशंस ज्यादा हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए इंटरनेट एनेबल्ड किफायती फीचर फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने जुलाई में ही यूजर के लिए एक फीचर फोन Jio Bharat लॉन्च किया है. 999 रुपये की कीमत वाले फीचर फोन को जियो सिम के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी ने इस नये फोन को भारत में 4G कवरेज बढ़ाने के मकसद से पेश किया है.